Delhi: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से इस समय हालत काफी खराब है। दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में भी प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। अलग अलग जिलों का प्रशासन भी इस समस्या से निकलने का प्रयास कर रहा है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भी अब सख्ती को बढ़ा दिया गया है। प्रदूषण फैलाने वाले कारकों को रोकने का काम किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ग्रेप के चौथे चरण के तहत ही गुरुग्राम में भी पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर रोक लगा दी गई है। वहीं इसे लेकर धारा 144 भी लागू हो चुकी है। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी कीम जाने वाली है।
गुरुग्राम में प्रदूषण रोकने के लिए बढ़ाई गई सख्ती
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है इसलिए ग्रेप के चौथे चरण को भी लागू कर दिया है। इसी के चलते अब गुरुग्राम में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। हाल ही में गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि ज़िले में डीजल के भारी और बीएस-VI मानक से नीचे वाले पेट्रोल डीजल के निजी वाहनों को चलाने पर रोक लगा दी गई है। इन आदेशों को लागू करने के साथ ही धारा 144 को भी लागू किया गया है। वहीं नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।
दिल्ली एनसीआर में बिगड़ रही है स्थिति
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ही दिल्ली एनसीआर की हवा खराब होती जा रही है और आमजन के लिए दिल्ली एनसीआर की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ही ग्रेप 4 को लागू किया गया है। हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इन नियमों में छूट दी गई है।