Delhi: हरियाणा में परिवहन सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को भी शामिल किया जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ डिपो हैं जिन्हें नई बसों का इंतज़ार हैं। इन डिपो को अब तक नई बसें नहीं मिल पाई हैं। ऐसे में आमजन को भी मुश्किल हो रही है।
जींद डिपो को भी अब तक नई बसें नहीं मिल पाई हैं। जींद डिपो में भी कई बसों को शामिल किया जाना है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। ऐसे में लोकल रूट के यात्रियों को भी ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
जींद डिपो को नहीं मिल पा रही हैं नई बसें
हरियाणा के जींद डिपो को नई बसों का इंतज़ार हो रहा है। बताया जा रहा है कि जींद डिपो को 35 नई बसें मिलनी हैं लेकिन अब तक डिपो को ये नई बसें मिल ही नहीं पाई हैं। हालांकि डिपो अधिकारियों ने इनमें से 12 बसों के लिए गुरुग्राम में बसों की चेसिस तैयार करने के पैसे भी जमा करा रखे हैं। जींद डिपो में इस समय 164 बसों को चलाया जा रहा है वहीं इसमें से मात्र 37 बसें ही किलोमीटर स्कीम पर सी चल रही हैं। ये 35 बसें भी पिछले साल ही आनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।
आमजन को भी करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
बताया जा रहा है कि लोकल रूट पर परिवहन समिति की बसों के चलने से यात्रियों को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण रूट पर भी बसों की कमी बताई जा रही है जिसके कारण स्टूडेंट्स को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने कहा है कि डिपो को जल्द ही नई बसों के मिलने की उम्मीद है।