नई दिल्ली : हरियाणा में ऐसे कई ज़िले हैं जो आपस में रेल लाइन से जुड़े हुए नहीं हैं। जबकि इन रूटों पर कई यात्री सफर करते हैं। लेकिन धीरे धीरे हरियाणा में ऐसे रूटों पर भी रेल सुविधा देने का काम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा में रोहतक हांसी रेलवे लाइन पर भी काम चल रहा है जो महम से गुजरने वाली है। अब इस रेलवे लाइन पर जल्द ही विद्युतीकरण का काम भी शुरू होने वाला है।
हालांकि अभी विद्युतीकरण का काम शुरू होने में थोड़ा और समय भी लग सकता है लेकिन इसके लिए अब टेंडर भी जारी कर दिये गए हैं। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य भी अब तय कर लिया गया है। इस रेलवे लाइन का काम पूरा होने से कई यात्रियो को लाभ मिलने वाला है और रोहतक से हांसी का सफर भी काफी आसान हो जाएगा।
रोहतक हांसी रेलवे लाइन पर जल्द शुरू होगा विद्युतीकरण का काम
हरियाणा में रोहतक हांसी के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का काम अब जल्द ही शुरू होने वाला है जिसके लिए 21 करोड़ के टेंडर को भी जारी कर दिया है। इस काम को पूरा करने के लिए 9 महीनो का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि विद्युतीकरण का काम पूरा होने में अभी एक दो महीने का समय और लग सकता है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ये काम अब पूरा कर लिया जाने वाला है।
विद्युतीकरण का काम हांसी से शुरू होकर रोहतक से पहले भिवानी रोहतक पर बने डोभ स्टेशन तक कराया जाने वाला है। ये लाइन 68 किमी की है जिस पर सबसे पहले विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। हालांकि हिसार से हांसी और रोहतक से दिल्ली का विद्युतीकरण पहले से ही हो रखा है। वहीं ये काम पूरा होने के बादर हिसार से भी दिल्ली तक बिजली के सहारे ट्रेन को दौड़ाया जा सकेगा।
पूरे हरियाणा को मिलेगा इस रेलवे लाइन का लाभ
कहा जा रहा है कि इस रेलवे लाइन का काम पूरा होने के बाद हिसार से दिल्ली का सफर5 मात्र डेढ़ घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। वहीं इस लाइन पर भी पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार इस रेलवे लाइन से सिर्फ हिसार, रोहतक और हांसी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को लाभ मिलने वाला है। इस नये रेल मार्ग से हिसार से रोहतक की दूरी भी 20 किमी कम होने वाली है।