नई दिल्ली : गुरूग्राम नहर के किनारे जर्जर सडक़ से गुजरने वाले लोगों के लिए एक राहत वाली खबर है। इसके तहत 12 करोड़ की लागत से गुरूग्राम नहर किनारे फोर लेन की सीमेंटेड सडक़ बनाई जाएगी। सरकार ने इस योजना को मंजूरी भी दे दी है।सिंचाई विभाग ने दो करोड़ की लागत से चार साल पहले गुरूग्राम नहर के किनारे तारकोल वाली सडक़ बनाई थी। नहर के किनारे बनाई जाने वाली इस सडक़ का उद्ेश्य था कि जिनको ग्रामीण एरियों में जाना है मार्केट में कोई काम नहीं है। वह लोग बाहर ही बाहर इस सडक़ से निकल जाए।
सडक़ से गुजरने लगे भारी वाहन
सडक़ बनने के बाद बाईपास पर जाने वाले भारी वाहन राजमार्ग से सीधा निकलकर जाते है। सेक्टर-24 और 25 के औद्योगिक क्षेत्र से जो वाहन भारी माल लेकर केजीपी (ईस्टर्न फेरीफेरल एक्सप्रेस वे) पर जाते है। वह भी इस सडक़ से होकर जाते है। भारी वाहनों के जाने से सडक़ की हालत पूरी तरह से जर्जर हो गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह सडक़ के सीमेंटेड निर्माण को लेकर प्रपोजल तैयार करे। जिसके निर्देश पर अधिकारियों ने प्रपोजल तैयार करके सरकार के पास भेज दिया है। कुल 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस सडक़ को फोर लेन सीमेंटेड बनाया जाएगा। ताकि लंबे समय तक सडक़ चल सके। सरकार द्वारा बजट को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही सडक़ बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जल्द ही खोले जाएंगे सडक़ के टेंडर सिंचाई
विभाग के कार्यकारी अभियंता वीएस रावत ने बताया कि सरकार ने बजट को मंजूर कर दिया है। जल्द ही सडक़ को लेकर टेंडर खोले जाएंगे। ताकि जल्द से जल्द इसका काम शुरू हो सके। सीमेंटिड रोड बनने के बाद भारी वाहन भी इस रोड से केजीपी पर जा सकेंगे। इसका लाभ काफी अधिक संख्या में लोगों को मिलेगा। इससे पहले गुरूग्राम कैनाल से होते हुए केजीपी पर जाने वाले भारी वाहनों की वजह से यह सडक़ बार बार टूट जाती थी। इसलिए राज्य सरकार ने गुरूग्राम कैनाल पर बनने वाले इस 4 लेन हाईवे को पूरी तरह से सीमेंटिड बनाने की अनुमति प्रदान कर दी है, ताकि इस हाईवे के रास्ते केजीपी पर भी लोग आसानी से सफर कर सकें और इस रोड को क्षति भी ना पहुंचे।
केजीपी से हो जाएगा जुड़ाव एक तरह से केजीपी को गुरूग्राम कैनाल पर बनने वाले इस फोर लेन हाईवे से जोड़ दिया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। वैसे भी इस रोड पर वाहनों की संख्या काफी अधिक होती है। जगह जगह से सडक़ टूटी होने की वजह से अधिकांश समय इस रोड पर जाम लगा रहता था। मगर अब इस रोड को सीमेंटिड बनाने के बाद जहां लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा, वहीं इस मार्ग का केजीपी से भी जुड़ाव हो जाएगा। इससे लाखों लोगों को राहत महसूस होगी।