चंडीगढ़ : बता दें कि हरियाणा में अलग अलग विकास कार्य चल रहे हैं। हरियाणा सरकार भी कई योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य भी हरियाणा का हर स्तर पर विकास कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगरा मुहैया कराने का है। वहीं अब हाल ही में एक बड़ी खबर हरियाणा से ही आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में अब जल्द ही देश का सबसे बड़ा हैलीहब बनाया जाने वाला है।
वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी बताया है कि एयरो स्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी को भी कैबिनेट बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है। इस हैलीहब के बनने के बाद हजारों लोगों को रोजगार भी मिलने वाला है। वहीं इससे सरकार लोगों को निवेश के लिए भी आकर्षित करने वाली है। वहीं अब इस योजना को जल्द से जल्द पूरा किए जाने पर भी काम किया जा रहा है।
एयरो स्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी को मिली मंजूरी
बता दें कि हरियाणा हर क्षेत्र में विकास करने की योजना बना रहा है। इसके लिए कई बैठके भी की जा रही हैं। वहीं अब हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी चंडीगढ़ में हुई बैठक की प्रेस कोन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि कैबिनेट बैठक में एयरो स्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी को मंजूरी मिल चुकी है। चौटाला ने बताया है कि जीडीपी का तीन प्रतिशत हिस्सा सिर्फ डिफेंस के लिए ही खर्च किया जा रहा है।
बता दें कि इस पॉलिसी का उद्देश्य हिसार एयरपोर्ट को भी लिंक करना है ताकि आने वाले 5 सालों तक यहाँ एक बिलियन अमेरिकी डॉलर तक के निवेश के लिए लोगों को आकर्षित किया जा सके। अब इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं सरकार का उद्देश्य भी हरियाणा को एयरो स्पेस और रक्षा विनिर्माण में केंद्र के रूप में स्थापित करने का है।
25 हज़ार लोगों को भी मिल सकेगा रोजगार
बता दें कि गुरुग्राम में 25 एकड़ जमीन पर ही इस हैलीहब को बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। जल्द ही इस हैलीहब का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। जानकारी के अनुसार इस हैलीहब को द्वारका एक्सप्रेस वे के पास ही बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि इस योजना से हेलिकॉप्टर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं इस हैलीहब के बनने के बाद करीब 25 हज़ार लोगों को रोजगार मिलने की बात भी कही जा रही है। वहीं इससे दिल्ली हवाई अड्डे पर भी भार कम हो जाएगा।