केजीएफ़ फिल्म इस समय खूब सुर्खियों में है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन एक बार फिर से अब ये फिल्म सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में इस फिल्म से जुड़े एक किरदार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसके बाद पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई इस किरदार के जाने का शोक मना रहा है।
बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मोहन जुनेजा हैं। 7 मई की सुबह मोहन जी ने आखिरी सांसे ली हैं और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हर कोई उनके जाने का शोक मना रहा है। एक्टिंग के क्षेत्र में मोहन एक जाना मना नाम थे वहीं मनोरंजन जगत में मोहन ने अपना अहम योगदान दिया है। लेकिन अब मोहन हमारे बीच नहीं रहे हैं और अब वे हम सब की यादों में ही रह गए हैं।
It’s truly shocking to know that our beloved Monster uncle Mohan Juneja sir is no more💔
We miss you…Rest in peace sir. pic.twitter.com/9VZD3IkaBo
— K.G.F ANALYST🕵🏼♂️ (@KGFAnalyst) May 7, 2022
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की सुबह बेंगलुरु के एक अस्पताल में ही मोहन जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। जिसके बाद उनका देहांत हो गया। मोहन के जाने से उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और वे भी उनके जाने का शोक मना रहे हैं। मोहन को उनकी कॉमेडी के लिए भी जाना जाता था लेकिन अब मोहन हमेशा के लिए हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं। पूरा मनोरंजन जगत उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।
इस समय मोहन के परिवार भी एक बड़े दुख से जूझ रहा है। कर्नाटक के तुमकुर के रहने वाले मोहन ने बेंगलुरु से ही अपनी पढ़ाई को पूरा किया है जिसके बाद वे बेंगलुरु में ही शिफ्ट हो गए थे। मोहन के पिता भी उन्हें इंजीनियर ही बनाना चाहते थे लेकिन मोहन पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे उन्हें फिल्मों और ड्रामा करने का काफी शौक था। इसके बाद ही मोहन ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बना ली।
मोहन ने वॉल पोस्टर से ही फिल्मों में कदम रखा। हाल ही में मोहन को केजीएफ़ में पत्रकार आनंद के मुखबिर के किरदार में देखा गया था। बताया जाता है कि मोहन 100 से ज्यादा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। मोहन लंबे समय से लीवर से जुड़ी बीमारी का सामना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका लीवर भी पूरी तरह डैमेज हो चुका था।