नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में यातायात को सुदृढ़ करने का काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली में भी कई एक्सप्रेस वे का निर्माण भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में 3 नये गोलाकार क्षेत्रीय एक्सप्रेस वे बनाकर तैयार किए जाने वाले हैं। बता दें कि इसके लिए तींज नये रिंग रोड बनाए जाने वाले हैं। इसका प्रस्ताव भी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट में सामने रखा था। वहीं माना जा रहा है कि अब जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
इन टेने नये रिंग रोडो को कई अहम जगहों से भी जोड़ा जाने वाला है। ऐसे में दिल्ली में भी ट्रेफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। जल्द ही अब इन एक्सप्रेस वे को बनाकर तैयार किया जाना है। इसके लिए जगह भी फाइनल की जा चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए भी कई जगहों पर आना जाना काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली एनसीआर में ट्रेफिक जाम से मिलेगी राहत
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में यातायात की सुविधा के बेहतर इंतेजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेडियल पैटर्न के आधार पर ही इस एक्सप्रेस वे से पूरे एनसीआर क्षेत्र को भी जोड़ा जाने वाला है। बताया जा रहा है कि ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे अलावा गोलाकार क्षेत्रीय एक्सप्रेस वे नंबर एक, दो, तीन को भी विकसित किया जाने वाला है। इन्हें ग्रोथ कॉरिडोर और अवसर क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाने वाला है।
वहीं मास्टर प्लान 2041 के बोर्ड के मुताबिक एनसीआर को कनेक्टेड क्षेत्र बनाने की दिशा में भी काम किए जाने की जरूरत है। इससे ही लोगों को बेहतर सुविधा मिलने वाली है। वहीं इन एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली में भी लोगों को जाम से छुटकारा मिलने वाला है। इसके लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।
बाहरी दिल्ली में भी बनाया जाएगा एक गोलाकार एक्सप्रेस वे
बता दें कि गोलाकार क्षेत्रीय एक्सप्रेस वे में से एक को पूरी तरह से बाहरी दिल्ली में ही प्रस्तावित किया गया है। ये एक्सप्रेस वे भी एलिवेटेड ही बनाया जाने वाला है। वहीं दूसरा गोलाकार क्षेत्रीय एक्सप्रेस वे पानीपत, मेरठ, शामली, जेवर से होते हुए भिवाड़ी, हरियाणा के झज्जर, रेवाड़ी और रोहतक से पानीपत तक जाएगा। यहाँ पर ई वाहनों के चार्ज होने की भी पूरी सुविधा दी जाएगी ताकि ई वाहनों को बढ़ावा दिया जा सके।