ईद का मौका वाकई बेहद ही खास होता है। पूरे देश में इस मौके को बेहद ही खास अंदाज़ में मनाया जाता है। वहीं बॉलीवुड में भी इस मौके को काफी अलग अंदाज़ में मनाया जाता है। सलमान के साथ साथ कई बड़ी हस्तियां भी ईद की पार्टी का आयोजना करती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। लेकिन फैंस को भी इस बार उनके चहिते स्टार्स यानि सलमान और शाहरुख की तरफ से खास तोहफा मिला है।
दरअसल इस बार शाहरुख और सलमान ने अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को हाथ हिलाया और उनका अभिवादन भी किया। दोनों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उनके घर के आगे जमा हो गई थी। वहीं अब दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें हर कोई पसंद कर रहा है। दोनों ने तस्वीर साझा करते हुए खास बात भी लिखी है।
हम जानते हैं कि ईद के मौके पर शाहरुख हमेशा ही अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को हाथ हिलाया करते हैं। हालांकि पिछले दो साल से ये परंपरा महामारी के कारण बंद हो गई थी लेकिन इस बार शाहरुख ने वापस से अपने फैंस को खुश कर दिया है। इस बार फिर से शाहरुख अपने घर की बालकनी में आए और फैंस का अभिवादन भी किया। इससे उनके फैंस भी काफी खुश नज़र आए।
शाहरुख की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर साझा करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा है कि “इस पर आप सभी से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है, अल्लाह आपको खुशियाँ दें और आपके अतीत में जो भी अच्छा हुआ है उससे भी अच्छा आपके भविष्य में हो ईद मुबारक” बता दें कि वैसे तो शाहरुख अपने छोटे बेटे के साथ बालकनी में आते थे लेकिन इस बार वे अकेले ही आए हैं।
वहीं सलमान ने भी इस बार बालकनी में आकर अपने फैंस को भी काफी खुश कर दिया है। उन्होंने बालकनी में आकर अपने फैंस को हाथ हिलाया और उनका अभिवादन किया। अंदर जाते समय सलमान ने पहले सलाम किया और फिर हाथ जोड़कर नमस्ते भी की। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और सलमान के फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं।