ऐसा जरूरी नहीं है कि फिल्मों में हर किसी को लीड रोल करने का ही मौका मिले। बिना सपोर्टिंग एक्टर्स के भी फिल्में बनना काफी मुश्किल है। वहीं ऐसे कई सपोर्टिंग एक्टर्स हैं जिन्हें उनके अलग अंदाज़ के लिए जाना जाता है। इन्हीं में से एक हैं प्रदीप रावत। प्रदीप ज़्यादातर सपोर्टिंग किरदारों में ही नज़र आए हैं। लेकिन सपोर्टिंग किरदारों से ही प्रदीप ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हर कोई उन्हें पसंद भी करता है।
वहीं कुछ समय पहले फिल्म गजनी भी आई थी जिसमें प्रदीप ने गजनी धर्मात्मा का रोल किया था। इस किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी और प्रदीप भी इस रोल से काफी फेमस हो गए थे। वहीं अब भी कई फिल्मों में प्रदीप सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर ही नज़र आते हैं। हालांकि उन्होंने बेहद ही अलग अंदाज़ में अपना करियर शुरू किया था।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले प्रदीप का एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना देना नहीं था। लेकिन प्रदीप को एक लड़की से प्रेम हो गया था जो पुणे में रहती थी। इस लड़की के मॉडलिंग से जुड़े कुछ लोगों से जान पहचान थी और इसलिए उसने प्रदीप की फोटो मॉडलिंग एजेंसियों में भेज दी। प्रदीप मॉडल तो बन गए लेकिन काम नहीं जाम पाया। इसके बाद प्रदीप मुंबई गए और वहाँ किस्मत आजमाई।
संघर्ष के बाद उन्हें बी आर चोपड़ा की महाभारत में अश्वथामा का रोल मिल गया। वहीं सबसे पहले प्रदीप एसएस राजामौली की फिल्म में ही नजर आए थे। इसके बाद प्रदीप ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और अपनी अच्छी ख़ासी पहचान भी बना ली। प्रदीप आमिर खान की फिल्म लगान में भी नज़र आए और उनके रोल को ब ही खूब पसंद किया गया था।
हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद प्रदीप काफी थकने लगे लेकिन घर चलाने के लिए उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया। उस समय ही राजामौली सई नाम की फिल्म बना रहे थे जिसके लिए उन्हे बेहतरीन एक्टर की तलाश थी। काफी मशक्कत के बाद प्रदीप और राजामौली की मुलाक़ात हुई। राजामौली ने प्रदीप का टेस्ट लिया और वे काफी इंप्रेस भी हो गए। अब भी उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वहीं गजनी से भी प्रदीप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।