कैटरीना कैफ को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। कैटरीना अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कैटरीना ने लंबा संघर्ष भी किया है। पिछले 19 सालों से कैटरीना हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं। आज पूरा देश कैटरीना को खूब पसंद करता है। कैटरीना की अदाओं का भी हर कोई दीवाना है।
हालांकि कैटरीना की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसके बाद तो कैटरीना ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। बताया जाता है कि बहुत कम उम्र में ही कैटरीना भारत आ गई थी। उस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे लेकिन आज कैटरीना एक लक्जरी लाइफ जीती हैं और उनके पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है।
कैटरीना ने 2003 में आई फिल्म बूम से अपने करियर को शुरू किया था लेकिन उन्हें इस फिल्म से ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। लेकिन इसके बाद कैटरीना ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी उन्हें हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल किया जाता है। बताया जाता है कि जब कैटरीना बहुत छोटी थी तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया था। कैटरीना की माँ ने अकेले ही कैटरीना और उनके बहन भाई की परवरिश की है।
कैटरीना ने भी महज 14 की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था। महज 4 लाख के साथ कैटरीना अपनी बहन के साथ भारत आ गई। यहाँ उन्होंने अभिनेत्री बनने के लिए कोशिश की और अलग पहचान बना ली। बताया जाता है कि आज कैटरीना के पास 225 करोड़ की संपत्ति है। वहीं मुंबई के साथ साथ लंदन में भी कैटरीना के पास उनका शानदार घर भी है।
इन घरों की कीमत भी करोड़ों में है। कैटरीना के पास आज कई लक्जरी गाड़ियां भी हैं जो कैटरीना ने खुद के दम पर ही खरीदी हैं। एक फिल्म के लिए भी कैटरीना करीब 11 करोड़ चार्ज करती हैं। वहीं विज्ञापनों से भी कैटरीना अच्छी ख़ासी कमाई कर लेती हैं। कैटरीना वर्ल्ड सेक्सिएस्ट वुमन और एशियन सेक्सिएस्ट वुमन जैसे कई खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। बीते साल ही कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ शादी रचाई है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे।