सिनेमा के शौकीनों के लिए इस समय बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मई महीने में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सिरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि मई महीना मनोरंजन लेकर आया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अब कई वेब सिरीज़ को भी रिलीज़ करने जा रहा है। जिसमें चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स और अमिताभ की फिल्म झुंड भी शामिल है। आइए जानते हैं।
द कश्मीर फाइल्स -13 मई
बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार के साथ कई स्टार्स नज़र आए थे। अब ये फिल्म ज़ी 5 पर 13 मई को रिलीज़ होने वाली है।
थार-6 मई
थार फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म में अनिल और उनके बेटे को एक साथ देखा जा सकता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 मई को रिलीज़ होने वाली है।
झुंड -6 मई
अमिताभ बच्चन को हर कोई पसंद करता है। हाल ही में उनकी फिल्म झुंड रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये एक नागपुर के रिटायर स्पोर्ट्स टीचर की कहानी है। अब इस फिल्म को ज़ी 5 पर 6 मई को ही रिलीज़ किया जाने वाला है।
एस्केप लाइव – 20 मई
बता दें कि इसी महीने में वेब सिरीज़ एस्केप लाइव भी रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज़ किया जाने वाला है। वेब सिरीज़ 20 मई को रिलीज़ होने वाली है। ये एक सोशयो थ्रिलर वेब सिरीज़ बताई जा रही है। दर्शक भी इस वेब सिरीज़ को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
मॉडर्न लव मुंबई – 13 मई
बता दें कि मॉडर्न लव मुंबई भी एक वेब सिरीज़ है जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। इस वेब सिरीज़ को 13 मई को ही रिलीज़ किया जाना है। ये वेब सिरीज़ भी बेहद ही खास होने वाली है।
होम शांति – 6 मई
होम शांति वेब सिरीज़ भी 6 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज़ किया जाना है। इस वे सिरीज़ में मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी नज़र आने वाली हैं।
बेक्ड सीजन थ्री – 2 मई
हाल ही में बीते सोमवार यानि 2 मई को बेक्ड सीजन थ्री वेब सिरीज़ को भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेब सिरीज़ को वूट प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ किया गया है।