जूही चावला बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं। हर कोई उनकी अदाओं और एक्टिंग का भी दीवाना है। जूही कई बड़ी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। दर्शकों ने हमेशा ही जूही पर अपना प्यार लुटाया है। वहीं शाहरुख भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनका अलग अंदाज़ और एक्टिंग आज भी दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। दर्शक भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं दोनों ही स्टार साथ में भी काम कर चुके हैं।
इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। आज भी दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि जूही शाहरुख स्से काफी नाराज़ हो गई थी। इतना ही नहीं जूही ने तो गुस्से में आकर शाहरुख के गाल पर तमाचा भी लगा दिया था और शूटिंग भी छोड़ दी थी। आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में।
शाहरुख और जूही की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया गया। जूही ने हमेशा से ही शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती को भी अच्छे से निभाया है। बताया जाता है कि जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे थे तो जूही ने ही उनकी जमानत कराई थी। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख की एक हरकत ने जूही को काफी परेशान कर दिया था और जूही ने सबके सामने ही शाहरुख को थप्पड़ भी जड़ दिया था।
दरअसल दोनों ने मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम से अपनी एक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी में ही फिर भी दिल है हिंदुस्तानी फिल्म बनाई गई। दोनों ही इस फिल्म में साथ में नज़र आए थे। लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जूही शाहरुख पर काफी गुस्सा गई थी। दरअसल शूटिंग के दौरान ऐसा सीन था जिसमें आग का गोला बाहर आना था लेकिन शाहरुख ने जूही को झूठ कहा कि आग का गोला बाहर नहीं आएगा।
लेकिन शूटिंगे के दौरान जूही के पास से ही आगे का गोला निकल गया। ऐसे में जूही ने गुस्से में आकर शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया और वैनिटी वैन में जाकर बैठ गई। इसके बाद बहुत मुश्किलों से शाहरुख जूही को मानकर वापस लाए थे। लेकिन इस किस्से के बाद भी आजतक दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है। आज भी दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।