बॉलीवुड में साल में कई फिल्में देता है। जिसमें से कुछ सुपरहिट हो जाती हैं तो कुछ फ्लॉप भी हो जाती हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में पूरे साल किसी न किसी फिल्म पर काम चलता ही रहता है। वहीं 2015 में अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम रिलीज़ हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पोंस भी मिला था। अब इस फिल्म के सिक्वेल पर काम चल रहा है।
जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट दृश्यम 2 भी रिलीज़ होने वाला है। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। इस पार्ट में भी अजय और तब्बू नज़र आने वाले हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक और सुपरहिट अभिनेता की एंट्री हो गई है। इस बारे में खुद तब्बू ने ही खुलासा किया है। इस अभिनेता के फिल्म से जुड़ने से तब्बू भी काफी खुश नज़र आ रही हैं।
दृश्यम फिल्म 2015 में आई थी और दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद भी किया था। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू नजर आए थे। दोनों की एक्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानि दृश्यम 2 का भी काम चल रहा है। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट में कई नये अभिनेताओं की एंट्री भी देखने को मिल रही है। अब इस फिल्म से एक और दिग्गज अभिनेता जुड़ गए हैं।
View this post on Instagram
इस बारे में तब्बू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ही बताया है। ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि अक्षय खन्ना हैं। अक्षय कई फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बना चुके हैं और दर्शक भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। अब तब्बू ने भी सोशल मीडिया पर अक्षय के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया है और लिखा है कि “दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना जैसे एक्टर के जुड़ने से काफी खुशी हो रही है”
अब इस फिल्म में अक्षय के जुड़ने से उनके फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा इशिता दत्ता, श्रीया सरन भी नज़र आने वाले हैं। बता दें कि ये फिल्म मलयालम फिल्म दृश्यम की हिंदी रीमेक है। मलयालम में ये फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी। वहीं इस फिल्म में अब अलग कहानी देखने को मिलेगी जिसे लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।