सलमान खान हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। हर कोई सलमान की फिल्मों को खूब पसंद भी करता है। वहीं अब जल्द ही सलमान की फिल्म टाइगर 3 भी रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहा है। लेक्न अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है
बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दी गई है। वही करोड़ों में ये डील फाइनल हुई है। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज़िंग को लेकर कोई भी डेट सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द सलमान इस फिल्म के साथ दर्शकों के लिए हाज़िर होंगे। आइर जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाईजी में बनी दोनों ही फिल्मों को खूब पसंद किया गया। इन फिल्मों ने दर्शकों के दिल को जीत लिया था। वहीं अब जल्द ही इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी सामने आने वाला है। बताया जा रहा है कि टाइगर 3 की शूटिंग भी अब पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को विदेशों में भी शूट किया गया है। वहीं अब दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
View this post on Instagram
लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए गए हैं। ये राइट्स अमेज़न प्राइम को 200 करोड़ में बेचे गए हैं। खास बात तो ये है कि ये राइट्स सिर्फ हिन्दी वर्जन के ही बेचे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर ही रिलीज़ किया जाना है।
हिन्दी के साथ साथ ये फिल्म तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी नज़र आने वाली है। इसके अलावा भी सलमान कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। फिलहाल सलमान टाइगर 3, कभी इस कभी दिवाली, किक 2, नो एंट्री 2 में भी नज़र आने वाले हैं। वहीं सलमान चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में भी कैमियो करते नज़र आएंगे। सलमान की इन फिल्मों का उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतेजार हो रहा है।