शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और दर्शक उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानते हैं। हर कोई उनके अलग अंदाज़ और एक्टिंग का दीवाना है। दर्शक भी शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं शाहरुख के पास आज के समय में पैसों की भी कोई कमी नहीं है और वे एक एक फिल्म के लिए भी करोड़ों चार्ज करते हैं। वहीं अब शाहरुख अपने एक फैसले से एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।
बता दें कि शाहरुख के पास आईपीएल की टीम केकेआर की ऑनरशिप भी है। ऐसे में अब शाहरुख ने अमेरिका में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। ये स्टेडियम काफी बड़ा होने वाला है जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रुप और एमएल ग्रुप के द्वारा बनाया जाने वाला है। शाहरुख के इस फैसले की अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।
🚨🇺🇸UPDATE: @MLCricket and the Knight Riders Group are joining hands to build a world class cricket venue in the Greater Los Angeles metropolitan area in #USA. More details inside: https://t.co/PenIvm1Udl#BuildAmericanCricket #MLC #Cricket pic.twitter.com/oHAFP0GJ73
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2022
शाहरुख आमतौर पर अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं और हमेशा से ही दर्शक उनके बारे में और उनकी फिल्मों के बारे में जानना पसंद करते हैं। लेकिन इस बार शाहरुख अपनी आईपीएल टीम केकेआर को लेकर और अपने एक फैसले को लेकर सुखियों में आ गए हैं। हम जानते हैं शाहरुख के पास आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ऑनरशिप है। वहीं इस बार केकेआर आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं एक बार फिर से शाहरुख और उनकी टीम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
बता दें कि शाहरुख ने केकेआर टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया पर ही बताया है कि केकेआर ग्रुप और एमएल ग्रुप अमेरिका के लॉस एंजेलिस में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनवाने वाला है। ये स्टेडियम 15 एकड़ में बनाया जाने वाला है जिसमें 10 हज़ार लोगों के बैठने की जगह होगी। वहीं इस पोस्ट में इस डील से जुड़ी कई जानकारी साझा की गई हैं।
वहीं शाहरुख अब इस फैसले के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही पठान फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वे डंकी फिल्म में भी नज़र आएंगे जिसकी अनाउंसमेंट भी हाल ही में की गई है। खबरों के मुताबिक शाहरुख एटली की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं लेकिन इस फिल्म से जुड़ी अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।