हरियाणा के एक छोटे से गांव की बेटी मध्यप्रदेश में बन गई जज, अब करेगी इंसाफ

Must Read

डी पांडेय
डी पांडेयhttp://Heraldhindi.com
I keep my eyes wide open and observe everything minute. I strive for development and I live for Content Writting.

फरीदाबाद : आमतौर पर ऐसे कई लोग होते हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं। आज भी कुछ जगहों पर बेटियों को अपने सपने पूरा करने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन वहीं कुछ ऐसी भी लड़कियां हैं जो अपनी काबिलियत से ये साबित कर चुकी हैं कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कड़ी मेहनत से अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में हरियाणा के पलवल के छोटे से गाँव की रहने वाली नेहा सिंह ने भी सफलता को हासिल कर लिया है। खास बात ये है कि नेहा ने इस सफलता को पहले ही प्रयास में हासिल किया है। हर कोई नेहा की कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहा है।

शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी हैं नेहा

हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जिससे हरियाणा का नाम भी ऊंचा हो गया है। दरअसल हरियाणा के पलवल के सिहोल गाँव की निवासी नेहा सिंह ने मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में सफलता को हासिल किया है। फ़रीदाबाद पलवल से नेहा अकेली ही हैं जिनका इस परीक्षा में चयन हुआ है। ऐसे में उनका परिवार भी बेहद खुश है। नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत से न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि हरियाणा का नाम भी ऊंचा कर दिया है।

नेहा के पिता श्याम सिंह नगर निगम में ही एक्सईएन की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया है कि नेहा को हमेशा से ही पढ़ाई का काफी शौक रहा है और वे कक्षाओं में भी हमेशा अव्वल रही हैं। अब एक बार फिर से नेहा ने अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया है। नेहा की सफलता पर नगरनिगम के कमिश्नर यशपाल यादव ने भी उन्हें बधाई दी है। अब नेहा इस समय खूब सुर्खियों में हैं और हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा है। ये सफर नेहा के लिए भी आसान नहीं था।

अब कर रही हैं एलएलएम की पढ़ाई

बताया जा रहा है कि नेहा ने शुरुआती पढ़ाई एमवीएन अरावली हिल्स स्कूल से हुई है। इसके बाद नेहा ने नेशनल लॉ कॉलेज से 2019 में एलएलबी की डिग्री हासिल की और न्यायिक सेवा की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया। इस परीक्षा के 26 अप्रैल को ही परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में नेहा का परिवार भी उनकी सफलता से काफी खुश हैं।

नेहा के दादा सूरजभान भी अध्यापक के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। फिलहाल नेहा भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं। अब नेहा के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े