New Delhi: शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर जाना जाता है। उनकी एक्टिंग आज भी लाखों दर्शकों को खूब पसंद आती है। हम जानते हैं कि महामारी के कारण कई फिल्में रिलीज़ होने में लेट हो चुकी हैं। लेकिन अब कई फिल्मों को एक के बाद एक रिलीज़ किया जा रहा है। अब हाल ही में शाहरुख भी जल्द बड़े पर्दे पर अपने फैन्स को नज़र आने वाले हैं।
जी हाँ शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख भी बता दी गई है। वहीं फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हो चुका है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान अपने घर को बचाने की अपील कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
शाहरुख ने की अपना घर बचाने की अपील
दरअसल हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इसके बाद से ही ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को देखने के लिए शाहरुख के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं तो वहीं कुछ यूजर्स फिल्म को ट्रोल भी कर रहे हैं। अब हाल ही में शाहरुख से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे जानकर हर कोई हैरान भी हो गया है। इस खबर में बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अपने घर को बचाने की अपील की है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख की ओर से अपील की जा रही है कि अगर पठान फिल्म फ्लॉप हुई तो उनका घर बिक जाएगा। ऐसे में यूजर्स ने लिखा है कि आओ शाहरुख की घर बेचने में मदद करें। वहीं इसके बाद इस पोस्ट की जांच की गई तो पता चला कि ये झूठ है और शाहरुख ने इस तरह की कोई अपील नहीं की है।
25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हो सकती है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म की रिलीज़िंग डेट 25 जनवरी 2023 फाइनल की गई है। 2 मार्च को ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। फिल्म में शाहरुख के साथ साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म को हिन्दी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है।