केजीएफ़ 2 इस समय पूरे देश में तहलका मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को हर कोई पसंद कर रहा है वहीं रॉकी भाई का अंदाज़ भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म एक तूफान जैसी ही है। वहीं अब ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
वहीं कुछ समय पहले पुष्पा भी रिलीज़ हुई थी जिसमें अल्लू अर्जुन भी नज़र आए थे। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में पुष्पा के दूसरे पार्ट को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग को अब रोक दिया गया है। इसका कारण भी केजीएफ़ 2 को ही माना जा रहा है।
पुष्पा द राइस को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी भी लाल चन्दन के ही इर्द गिर्द ही घूमती है। वहीं फिल्म में एक्शन सीन्स भी खूब थे। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने भी दर्शको का दिल जीत लिया। अब दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानि पुष्पा द रूल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में ही की जा रही थी। लेकिन अब खबर आई है कि केजीएफ़ 2 की अपार सफलता के बाद अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग को रोक दिया गया है। ये फैसला फिल्म के निर्देशक द्वारा ही लिया गया है। बताया जा रहा है कि केजीएफ़ की सफलता को देखने के बाद ही मेकर्स द्वारा ये फैसला किया गया है।
दरअसल पुष्पा के पहले पार्ट के सफल होने के बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए बड़ी प्लानिंग की गई और बजट भी बढ़ा दिया गया था। फिल्म के एक्शन सीन्स में भी कई सुधार किए गए। लेकिन अब केजीएफ़ 2 की सफलता के बाद निर्देशक इस फिल्म में कई और बदलाव करने का सोच रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म की कहानी को वापस से एडिट किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग को शुरू करने वाले हैं।