रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब एक दूसरे से शादी कर चुके हैं। दोनों एन 14 अप्रैल 2022 को ही सात फेरे लिए हैं। तभी से दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के फैन्स भी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब दोनों के साथ होने से दोनों के फैन्स भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
बताया जाता है कि आलिया रणबीर से महज 11 साल की उम्र में ही प्यार कर बैठी थी। हाल ही में रणबीर और आलिया की एक खास तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके पीछे भी आरके बेहद ही रोचक कहानी छिपी हुई है। ये तस्वीर 2004 की बताई जा रही है जब आलिया की उम्र महज 11 साल की थी।
हम जानते हैं कि रणबीर और आलिया एक दूसरे से काफी लंबे समय से प्यार करते हैं” लेकिन खबरों के मुताबिक आलिया बहुत कम उम्र में ही रणबीर को अपना दिल दे बैठी लेकिन रणबीर को इस बरेक में कुछ नहीं लिखा था। लेकिन आखिरकार अब दोनों का मिलन हो चुका है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अब दोनों का प्यार मुकम्मल हो चुका है। अब उनके फैन्स भी शादी के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में रणबीर और आलिया की एक खास तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल ये तस्वीर 2004 की है जब रणबीर संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। इसी बीच आलिया भी वहां आ गई। बताया जाता है कि आलिया को देखते ही संजय लीला भंसाली समझ गए थे कि वे फिल्मों में अच्छा काम कर सकती हैं।
ऐसे में संजय ने इसी मुलाक़ात के दौरान आलिया का स्क्रीन टेस्ट भी लिया। इसके लिए आलिया को रणबीर के कंधे पर अपना सिर रखना था। शुरुआत में आलिया काफी शरमा रही थी। लेकिन जैसे ही संजय बातों में लगे तो उन्होंने धीरे धीरे अपना सिर रणबीर के कंधे पर रख लिया। उस समय आलिया सिर्फ 11 साल की थी। माना जाता है कि इसी दौरान आलिया को रणबीर से प्यार हो गया था।