बता दें कि हरियाणा में यातायात सुविधा को दुरुस्त करने के प्रयास तेज हो गए हैं। कुछ समय पहले ही हरियाणा के फ़रीदाबाद में सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया था जिससे यात्री आसानी से सफर कर सकें। अब बता दें कि सिटी बसो का सफर और भी आसान होने वाला है क्यूंकि शहर में 100 नई सिटी बसें चलाई जाने वाली हैं। अब शहर में सिटी बस सर्विस का विस्तार होने जा रहा है।
ऐसे में सिटी बस के बेड़े में 100 नई बसों को जल्द ही शामिल किया जाने वाला है। इसके लिए डीपीआर भी तैयार हो चुकी है और उसे फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल को भेज भी दिया गया है। यहाँ से औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 100 नई बसें आ जाएंगी और शहर में चलना भी शुरू हो जाएंगी।
कम समय के अंतराल पर मिल सकेंगी बस
बता दें कि 100 नई बसों के चलने के बाद रोजाना सिटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा। फिलहाल शहर में 50 सिटी बसें चलाई जा रही हैं। ऐसे में हर बस के बीच करीब आधे घंटे का अंतराल भी होता है। लेकिन अब नई बसों के चलने के बाद कम समय के अंतराल पर लोगों को बस सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल इन बसों का संचालन बल्लभगढ़ बस अड्डे और एनआईटी से किया जा रहा है।
इन बसों का कम से कम किराया 10 रूपये है। जिसमें एक से दस किमी का सफर करने पर किराया 10 रूपये, दस से बीस किमी का सफर करने पर ये किराया 20 रूपये और बीस से चालीस किमी का सफर करने पर किराया 40 रूपये तय किया गया है। इन बसों का संचालन एनआईटी, बाईपास रूट, हाइवे पर चल रही हैं। वहीं फ़रीदाबाद और गुरुग्राम के बीच भी इन बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद में भी इन बसों की सुविधाएं दी जा रही हैं।
ऑटो से का किराये में कर सकते हैं सफर
बता दें कि शहर से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह पर आना जाना करते हैं। इसलिए ज़्यादातर लोग ऑटो पर ही निर्भर हैं। ऑटो बहुत कम सवारी लेकर ही चल देते हैं और साथ ही उन्हें छोटी छोटी जगहों पर ले जाने में भी परेशानी का समान नहीं करना पड़ता है। लेकिन अब ऑटो का कम से कम किराया 20 रूपये हो गया है।
वहीं बस का किराया अभी भी 10 रूपये ही है। ऐसे में बस का विकल्प काफी सस्ता हो सकता है। वहीं ऑटो के मुक़ाबले बसों में वारदात कम होती हैं। अब जल्द ही शहर में 100 नई बसों को चलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।