Delhi: भारतीय रेलवे भी समय समय पर अपडेट करता ही रहता है। वहीं भारतीय रेलवे का उद्देश्य भी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का है इसलिए अलग अलग साधन से रेलवे कमाई करने का प्रयास कर रही है। अब हाल ही में भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अब भारतीय रेलवे स्टेशनों के नाम भी निजी कंपनियों के नाम पर रखे जा सकते हैं।
जी हाँ ये पहले दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही शुरू की गई है। जिस तरह से दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों का नाम निजीन कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है अब उसी तरह से भारतीय रेलवे स्टेशनों के नाम भी निजी कंपनियों से जुड़ सकते हैं। इसके लिए कई तैयारियां भी की जा चुकी हैं। इसे लेकर भारतीय रेलवे के पास कई तरह के सुझाव भी आए थे। इसलिए अब इस पर काम भी किया जा रहा है।
अच्छी कमाई के लिए ये फैसला
बता दें कि हाल ही में एक खबर सामने आई है कि भारतीय रेलवे भी दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों के नाम निजी कंपनियों के नाम पर रख सकती है। इसे लेकर रेलवे के पाद कई तरह के सुझाव भी आए थे। बताया जा रहा है कि अब रेलवे ने इस पहले के लिए रेट्स तय करना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्टेशनों को भी कैटेगरी में बांटा जाएगा और अलग अलग कैटेगरी के स्टेशनों के लिए अलग अलग रेट तय होने वाले हैं।