Delhi: हम जानते हैं कि पिछले कुछ समय से देश में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। महामारी के कारण कई लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। हम जानते हैं कि इस दौर में कई कई युवाओं की नौकरी भी चली गई। ऐसे में कुछ युवाओं ने घर रहकर ही नयेनये आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया। वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स एक बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बेहद ही खास आविष्कार कर दिया है।
इस शख्स का नाम विकास यादव है जो हरियाणा के रेवाड़ी के छोटे से गाँव के रहने वाले हैं। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर विकास की जब नौकरी गई तो घर पर ही उन्होंने नये आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया। अब हाल ही में विकास ने अनोखा ई रिक्शा बनाया है जिसे पैडल के साथ साथ बैटरी से भी चलाया जा सकता है।
जॉब गई तो घर पर ही डिज़ाइन कर दिया ई रिक्शा
हम जानते हैं कि देश में पिछले कुछ समय से नौकरियों की समस्या आ रही है। ऐसे में कुछ युवाओं को नौकरी मिल नहीं पा रही तो कुछ की नौकरी जा चुकी है। इन्हीं में से एक हैं हरियाणा के रेवाड़ी के बालावास के रहने वाले विकास यादव जो आज अपने आविष्कार से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। दरअसल विकास भी एक निजी कंपनी में मैकेनिकला इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन उनकी नौकरी चली गई।
ऐसे में विकास ने हार नहीं मानी और घर पर ही नये नये आइडिया पर काम करना शुरू किया। इसी दौरान विकास ने एक खास ई रिक्शा बनाया जिसे बैटरी के साथ साथ पैडल से भी चलाया जा सकता है। दरअसल विकास के अनुसार तकनीक ने पैडल से चलने वाले रिक्शेवालों का काम छीन लिया है ऐसे में विकास ने ऐसा ई रिक्शा बनाया जिसे पैडल के साथ साथ बैटरी से भी चलाया जा सकता है। वहीं ये बहुत ही कम दामों में लोगों को मिल जाता है।
जानिए इस ई रिक्शा की खासियत
बता दें कि इस ई रिक्शा में बाइक के टायर लगाए गए हैं जिसमें हैंड लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है। साइकिल के चेनसेट और डिजिटल मीटर जैसी कई डिवाइस भी इस ई रिक्शे में लगाई गई हैं। वहीं स्पीड के लिए भी इसमें तीन मोड दिए गए हैं। वहीं अच्छे से मूवमेंट के लिए इसमें बैक गियर की सुविधा भी दी गई है। विकास के अनुसार दो कंपनी के अधिकारी उनके आविष्कार को देखने के लिए उनके पास आ चुके हैं लेकिन अभी तक किसी से भी उनका टाईअप नहीं हो पाया है। वहीं अब विकास पैदल से चलाते वक्त बैटरी चार्ज हो जाए और सोलर सिस्टम से बैटरी चार्ज होने वाले ई रिक्शा को बनाने का काम कर रहे हैं।