हरियाणा में रेल फैक्ट्री होने जा रही है तैयार, अब जूता उद्योग से मिलेंगी हजारों युवाओं को नौकरी

Must Read

राजकुमार मित्तल
राजकुमार मित्तलhttps://heraldhindi.com/
I am The Best Employee of City Mail Publications and I am Also a Co Founder of this website Herald Hindi because I Advice company to start a separate Section For entertainment news

चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में रेल फैक्ट्री लगाने की योजना के साथ ही प्रदेश में अब जूता उद्योग विकसित करने की तैयारी की जा रही है। रोहतक आईएमटी में मॉडर्न फुटवियर कलस्टर विकसित करने पर सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। इस फैसले से हरियाणा में खुद का जूता उद्योग विकसित हो सकेगा तथा लोगों के लिए नौकरियों में काफी संभावना पैदा हो जाएंगी। माना जा रहा है कि फुटवियर कलस्टर विकसित होते ही हरियाणा के जूता उद्योग से ना केवल सरकारी खजाने को राजस्व मिलेगा, बल्कि हजारों नौकरियां भी पैदा होने की संभावना रहेगी। इससे कई लाभ एक साथ होने की सँभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

रोहतक में बनेगा फुटवियर कलस्टर

फुटवियर कलस्टर से जहाँ जूता उद्योग को प्रशिक्षित लेबर मिलने लगेगी, वहीं यूपी के आगरा के बाद हरियाणा का रोहतक भी देश विदेश में अपना जलवा बिखेरेगा। हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बहादुरगढ़ में दौरा कर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा फुटवियर पार्क एसोसिएशन को सरकार के इस फैसले से अवगत करवाया। इस मौके पर उन्होंने उद्योगपतियों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। श्री चौटाला ने फुटवियर डिजाईन इंडस्टीयूट का निरीक्षण किया तथा जूता उद्योग को विकसित करने की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा की।

आईटीआई गोद लें अधिकारी

इस अवसर पर श्री चौटाला ने उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश के उद्योगों को बढ़ाने में वह अपना विशेष योगदान दे सकते हैं। इसमें सरकार द्वारा संचालित आईटीआई के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए अपने सीएसआर फंड का उपयोग कर सकते हैं। उद्योगपतियों को आईटीआई में रूचि लेकर युवाओं को समय समय पर कौशल विकास से संबंधित बातें शेयर करनी चाहिएं, ताकि वहां से उनके हिसाब से कुशल श्रमिक तैयार हो सकें, जिसका सीधा लाभ उद्योगपतियों को मिलेगा और जब ये युवक आईटीआई से प्रशिक्षण लेकर निकलेंगे तो उन्हें यह पता होगा कि वह किस उद्योग को ज्वाइंन करने जा रहे हैं और उसके बारे में उन्हें पूरा ज्ञान हासिल है।

लेबर के लिए नहीं रहेंगे निर्भर

इसका लाभ यह होगा कि उद्योगपति अपनी लेबर के लिए किसी अन्य प्रदेश पर निर्भर नहीं रहेंगे और उन्हें अपने ही राज्य से प्रशिक्षित श्रमिक मिल सकेंगे। जिन्हें काम पर आने से पहले ही खासा अनुभव होगा। यह ना केवल प्रदेश के लिए बल्कि उद्योग और श्रमिक जगत के हित में भी होगा। डिप्टी सीएम ने उद्योगपतियों से अपील की है कि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अपने क्षेत्र की आईटीआई को गोद लें तथा स्थानीय युवाओं को कौशल विकास से इंडस्ट्रीज के लिए श्रम शक्ति के तौर पर तैयार करें, ताकि उनकी सभी समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएं। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के पानीपत और गुरूग्राम में उद्योग जगत से इस संदर्भ में पहले ही बातचीत कर चुके हैं और संभावना है कि इसके साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर उद्योग जगत ने भी डिप्टी सीएम के इस सुझाव को ध्यान पूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस दिशा में अवश्य ही गंभीर होकर विचार करेंगे।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े