मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं और आए दिन अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। दर्शक भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। आए दिन मलाइका किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बन ही जाती है। कभी उनका फैशन द्देख यूजर्स की आँखें खुली की खुली रह जाती हैं तो कभी फैशन के कारण ही मलाइका को ट्रोल भी होना पड़ता है।
वहीं अर्जुन के साथ रिश्ते को लेकर भी मलाइका आए दिन चर्चाओं में रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर से मलाइका ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। इस बार भी चर्चा का विषय उनका फैशन ही है। हाल ही में उन्हें गुच्ची ब्रांड के महंग को ऑर्ड आउटफिट में स्पोट किया गया है जिसमें मलाइका काफी स्टनिंग लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। आज बेशक मलाइका की उम्र 48 की हो चुकी है लेकिन उन्हें देखकर कोई इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता है। आज भी मलाइका बेहद यंग और फिट नज़र आती हैं। वहीं उनकी खूबसूरती तो आज भी कई फैन्स को मदहोश कर देती हैं। मलाइका को फैशन आइकन के तौर पर भी जाना जाता है जो आए दिन अपने फैशन के कारण सुर्खियों में रहती हैं।
View this post on Instagram
अब हाल ही में मलाइका ने अपने फैशन के कारण ही एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। हाल ही में मलाइका को एक को ऑर्ड आउटफिट में स्पॉट किया गया है। ये आउटफिट गुलाबी और बेज़ रंग का है जिसमें मलाइका काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। वहीं इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन रंग के बैग को भी कैरी किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। इसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक मलाइका ने जो आउटफिट पहना हुआ है वे गुच्ची ब्रांड का बताया जा रहा है। वहीं इसकी कीमत भी 2.5 लाख की बताई जा रही है। वहीं इससे पहले भी मलाइका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उन्होंने गुच्ची ब्रांड की जैकेट पहनी हुई थी। इस जैकेट में भी मलाइका काफी स्टनिंग लग रही थी। मलाइका की इस जैकेट की कीमत भी ढाई लाख के करीब ही बताई जा रही थी।