जूही चावला हिन्दी सिनेमा की जानी मानी अदाकाराओं में से एक हैं। बेशक आज वे फिल्मी दुनिया से दूर ही नज़र आती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जूही के पास फिल्मों की कमी नहीं होती थी। कई बड़ी फिल्मों में जूही काम कर चुकी हैं और इससे उन्होंने खूब नाम भी कमाया है। 1986 में सल्तनत फिल्म से ही जूही ने अपने करियर को शुरू किया था।
जिसके बाद जूही ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। हालांकि जूही को पहचान कयामत से कयामत फिल्म से ही मिली थी जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद भी जूही कई फिल्मों में नज़र आई। लेकिन ऐसी भी कुछ फिल्में रही जिनमें काम करने का मौका जूही को मिला लेकिन अपने घमंड के कारण उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। इस बारे में खुद जूही ने ही बताया था।
जूही चावला बेशक आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उन्हें पहचान की जरूरत नहीं हैं। 90 के दशक की लोकप्रिय अदाकाराओं में जूही का नाम शामिल है। जूही की खूबसूरती के चर्चे आज भी खूब होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जूही के पास कई फिल्मों में के ऑफर आए थे जिनमें से कुछ ऑफर को ठुकरा दिया था। लेकिन फिर यही फिल्में हिन्दी सिनेमा कीहिट फिल्में साबित हुई। इसका जूही को आज तक अफसोस है जिसके बारे में खुद जूही ने ह बताया था।
जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान ही बताया था कि उन्हें राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है और बीवी नंबर 1 जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन उन्होंने बिज़ी होने के कारण इन फिल्मों को करने से मना कर दिया था। जूही ने इस बात को भी कहा कि इन फिल्मों में काम न करने का उन्हें अफसोस है लेकिन खुशी भी है कि कुछ अभिनेत्रियों के करियर को उन फिल्मों से रफ्तार मिली।
जूही ने सबके सामने स्वीकारा था इन फिल्मों में काम न करने को लेकर उनका ईगो बीच में आ गया था। जूही के अनुसार उन्हें कंपेटिटिव होना चाहिए था और कंफ़र्टेबल ज़ोन से बाहर निकलना चाहिए थे। जूही ने कहा था कि उन्होंने आसान राह चुनी और अपनी सीमाएं नहीं तोड़ पाई। लेकिन आज जूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।