केजीएफ़ चैप्टर 2 इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। केजीएफ़ का चैप्टर वन जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाया उससे कई ज्यादा सफलता फिल्म के दूसरा पार्ट कर चुका है। इतना ही नहीं अब तो केजीएफ़ 3 के ऐलान के बाद दर्शक फिल्म के तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म में हरेक कलाकार अपनी अदाकारी से दर्शकों को संतुष्ट करता नज़र आ रहा है।
लेकिन इस समय संजय दत्त का किरदार काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म में संजय ने अधीरा का किरदार निभाया है। दर्शक भी संजय के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म को सफलता मिलने पर संजय ने भी अपने भाव सबसे साथ ज़ाहिर किए हैं और उनहोंने फिल्म की भी जमकर तारीफ की है। संजय का ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी स्से वायरल हो रहा है।
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 23, 2022
केजीएफ़ 2 ने वाकई तहलका मचा दिया है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। ये फिल्म संजय दत्त के लिए भी बेहद ही खास है। इसमें वे एक विलेन अधीरा के किरदार में नज़र आ रहे हैं। संजय ने अपने फैन्स को अपने किरदार से वाकई खुश कर दिया है। अब वे फिल्म से सफलता से भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। संजय के फैन्स भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अब संजय भी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं। वहीं फिल्म को लेकर हाल ही में संजय ने एक पोस्ट भी साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “हर बार मैं ऐसी कोई फिल्म तलाशता हूँ जो मुझे मेरे कनफ़र्ट ज़ोन से बाहर निकले और केजीएफ़ 2 वही फिल्म है। इस फिल्म ने मुझे मेरी क्षमता याद दिला दी है” वहीं इस फिल्म में इस किरदार को निभाने का श्रेय भी संजय ने फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील को दिया है।
बता दें कि संजय के लिए ये सब बिल्कुल भी आसान नहीं था। दरअसल इस समय संजय गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन ऐसे में भी संजय ने शूटिंग को रुकने नहीं दिया। वहीं फिल्म के कारण एक बार फिर से संजय चर्चाओं में आ गए हैं। इसलिए भी अब ये फिल्म संजय के लिए बेहद ही खास हो गई है।