फर्राटेदार सफर के लिए अब देना होगा अधिक शुल्क, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा टोल टैक्स

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश भर में लोगों को बेहतर और सुगम यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए नए हाईवे व राजमार्ग बना दिए हैं। केंद्र सरकार का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे माना जा रहा है, जहां पर तमाम सुविधाओं के साथ सफर का ना केवल बेहतर अनुभव रहेगा, बल्कि तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है। हरियाणा में भी तमाम नए हाईवे बनाए जा रहे हैं तथा कई सडक़ों को एलिवेटिड तरीके से बड़े राजमार्गों से जोड़ा जा रहा है, ताकि प्रदेश के लोगों को भी आरामदायक व सुविधाजनक कनेकिटविटी मिल सके।

बढऩे जा रहा है टोल शुल्क

मगर अब इसी के साथ एक खबर यह भी आ रही है कि हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल रेट बढ़ाने का मन बना लिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय से रेटों को बढ़ाने की अनुमति मांगी है। कहा जा रहा कि मंत्रालय की अनुमति मिलते ही हरियाणा में गई राजमार्गों पर टोल के रेट बढ़ जाएंगे, जिससे लोगों की जेब पर बोझ पडऩा लाजिमी है। कहा जा रहा है कि अप्रैल में सभी दरें संशोधित हो सकती हैं और उनके रेट बढ़ाकर नए मूल्य लागू किए जा सकते हैं। इससे लोगों का नए हाईवे व राजमार्ग पर सफर करने का मजा किरकिरा हो सकता है।

दस प्रतिशत तक बढ़ेगा टोल रेट

संभावना जताई जा रही है कि इन रेटों को दस प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। बढ़ाए जाने वाले रेट उन लोगों पर भी लागू होंगी, जिन्होंने मासिक पास बनवाए हुए हैं। इसके अंतर्गत गुरूग्राम में स्थित खेडक़ी दौला टोल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और दिल्ली एक्सप्रेस वे से होकर सफर करते हुए जाना पड़ता है। यानि कि इन दोनों राजमार्गों के लिए एक ही टोल टैक्स से आवागमन होता है। इसी प्रकार से कुंडली मानेसर और पलवल केएमपी पर भी टोल टैक्स लागू है। इसी प्रकार से फरीदाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद-सोहना रोड, फरीदाबाद से दिल्ली सहित कई टोल प्लाजा सक्रिय हैं।

केएमपी पर हरियाणा सरकार का नियंत्रण

इनमें से केएमपी पर सफर के लिए लागू होने वाले टैक्स की दरें हरियाणा सरकार के अधीन एचएसआईआईडीसी द्वारा तय किया जाता है, बाकियों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्धारित शुल्क लागू होता है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बीते कुछ सालों में इन टोल प्लाजा की वजह से काफी नुक्सान सहना पड़ा है। इसकी वजह से ही मजबूरी वश रेट निर्धारित करने की जरूरत महसूस की गई है। ताकि पिछले नुक्सान को कुछ हद तक पूरा किया जा सके

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े