फिल्म थार का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और जल्द ही अपने चहिते किरदारों को पर्दे पर देखना चाहते हैं। फिल्म में अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन भी नज़र आने वाले हैं। दोनों को एक साथ देखने के लिए भी फैन्स काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म की स्टार कास्ट भी कई इंटरव्यू देती हुई नज़र आ रही है।
अब हाल ही में हर्षवर्धन ने भी इस फिल्म से जुड़ी कई बातें इंटरव्यू के दौरान बताई है। वहीं इस दौरान हर्षवर्धन ने ये भी बताया है कि आखिर फिल्म के सेट पर सभी के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। हर्षवर्धन का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं और खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है। आइए जानते हैं हर्षवर्धन के इस बयान से जुड़ी खास बातें।
थार फिल्म अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म के एलान के बाद से ही दर्शक इसका इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं फिल्म में हर्षवर्धन भी नज़र आने वाले हैं और वे अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। दरअसल हाल ही में हर्षवर्धन से फिल्म के सेट पर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया था। तब हर्षवर्धन ने इसको लेकर कई बड़ी बातें कही।
View this post on Instagram
हर्षवर्धन ने सभी को बताया कि उन्होंने जिन भी निर्देशकों के साथ काम किया है वे सभी उनकी काफी केयर करते हैं। वहीं हर्षवर्धन के अनुसार राकेश ओमप्रकाश, विक्रमादित्य मोटवानी, वासन बाला इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं और वे सिर्फ काम पर ही फोकस करते हैं। इसके साथ साथ हर्षवर्धन ने बताया कि सेट पर सब एक ही होते हैं। हर्षवर्धन के मुताबिक उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ नहीं लगा कि कुछ अलग तरह से अभिनेताओं को ट्रीट किया जाता है।
वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म थार में 80 के दशक को दिखाया गया हैन और ये फिल्म सस्पेंस रोमांस से भरी होने वाली है। हर्षवर्धन इस फिल्म में सिद्धार्थ नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे जो काम ढूंढने के लिए राजस्थान के पुसकर आता है और बस यहीं से अपने पुराने दिनों का बदला लेना शुरू कर देता है। माना जा रहा है कि फिल्म अगले ही महीने रिलीज़ हो सकती है।