केजीएफ़ 2 ने देश दुनिया में धमाल मचा दिया है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है। माना जा रहा है कि केजीएफ़ 2 किसी तूफान की तरह है जिसने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों को किनारा कर दिया है। फिल्म के रिलीज़ होने का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।
वहीं जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई वैसे ही फिल्म ने तहलका मचा दिया और दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार दिया। वहीं अब तक ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही थी लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर भी धूम मचाने वाली है। जी हाँ जल्द ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ किया जाने वाला है जिसकी डेट भी सामने आ चुकी है।
केजीएफ़ 2 का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं। यश और संजय दत्त का किरदारा भी खूब चर्चाओं में हैं। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने के लिए लोगों को टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कुछ लोग तो खड़े रहकर ही फिल्म देखने को तैयार हो गए हैं। हालांकि अब दर्शकों को ये समस्या नहीं आने वाली है।
जी हाँ अब केजीएफ़ 2 को देखने के लिए आपको थियेटर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब जल्द ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है। ओटीटी के लिए रिलीज़िंग डेट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने ही इस फ़िल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स खरीद लिए हैं। वहीं अब ये फिल्म 27 मई को अमेज़न पर रिलीज़ होने वाली है। ओटीटी पर भी इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।
ऐसे में अब केजीएफ़ 2 को दर्शक कहीं भी देख सकेंगे। इसके साथ ही मेकर्स ने केजीएफ़ 3 का भी एलान कर दिया है जिसके लिए दर्शकों में अभी से ही उत्साह भी देखने को मिल रहा है। हर कोई देखना चाहता है कि आखिर फिल्म के तीसरे पार्ट में यश यानि रॉकी भाई के साथ क्या होने वाला है। फिलहाल तो केजीएफ़ 2 नयर रिकॉर्ड बना रही है। बॉलीवुड की भी कई फिल्में इस फिल्म ने पीछे छोड़ दी हैं।