कादर खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता थे। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उनका अलग अंदाज़ आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। उनकी कई फिल्में आज भी दर्शक बेहद ही चाव के साथ देखते हैं। हालांकि अब कादर खान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्हें आज भी कोई नहीं भुला पाया है। वहीं उनके बेटे भी आए दिन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं।
बता दें कि कादर खान ने अजरा से शादी की थी जिसके बाद उनके घर में तीन बेटों का जन्म हुआ। इनमें से एक बेटे का नाम सरफराज खान है। सरफराज कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन फिल्मों से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। हालांकि एक काम ऐसा है जिसमें सरफराज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब सरफराज अपना 47वां जन्मदिन भी मना रहे हैं।
मुंबई में ही सरफराज का जन्म हुआ था। सरफराज को फिल्मों में भी कभी लीड रोल में नहीं देखा गया है। उन्हें हमेशा साइड रोल मिले। वहीं कादर खान भी अपने बेटे को अभिनय की दुनिया में नहीं भेजना चाहते थे। कादर खान नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अभिनेता बने। कादर चाहते थे कि पहले उनका बेटा पढ़ाई को पूरा करे। हालांकि सरफराज ने फिल्मों में कदम रखा लेकिन पिता की तरह पहचान नहीं बना पाए।
सरफराज को तेरे नाम, मिलेंगे मिलेंगे, मैंने तुझको दिल दिया जैसी फिल्मों में देखा गया था। ज़्यादातर फिल्मों में वे साइड रोल में ही नज़र आए। लेकिन उनके करियर को इन फिल्मों से रफ्तार नहीं मिल सकी। हालांकि इसके बाद भी सरफराज ने कभी गम नहीं किया और आज वे अपने परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं। फिल्मों में बेशक सरफराज फ्लॉप रहे लेकिन एक काम में उनका कोई जवाब नहीं था।
बता दें कि सरफराज थियेटर भी कर चुके हैं और थियेटर में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस दौरान सरफराज लोकल ट्रेन, ताश के पत्ते, जैसे नाटकों में भी नज़र आ चुके हैं। वहीं आज सरफराज अपनी डांस अकादमी भी चला रहे हैं। इसके अलावा भी सरफराज खुद की प्रॉडक्शन कंपनी के मालिक भी हैं। सोशल मीडिया पर भी सरफराज आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हालांकि आज भी उनके कई फैन्स हैं जो उन्हें बेहद ही पसंद करते हैं।