बॉलीवुड में भी एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही शाहिद की जर्सी रिलीज़ हुई है। वहीं अब जल्द ही बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता आयुष्मान की फिल्म अनेक भी रिलीज़ होने वाली है। अब इस फिल्म ने भी खबरों में आना शुरू कर दिया है। वहीं इस फिल्म में आयुष्मान भी बेहद ही खास और अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं जिसके बारे में खुद आयुष्मान ने ही बताया है।
बता दें कि ये फिल्म अब सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में आ गई है। माना जा रहा है कि 27 मई को ये फिल्म रिलीज़ हो जाएगी। ऐसे में हर कोई इस फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में जानना चाहता है। वहीं अब हाल ही में आयुष्मान ने खुद इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की जिससे फिल्म से जुड़ी कई बातें भी दर्शकों के सामने आ गई है। आइए जानते हैं
बता दें कि आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और वे हर फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। अब हाल ही में आयुष्मान की नई फिल्म अनेक भी रिलीज़ होने वाली है जिसे लेकर अब कई बड़ी खबरें सामने आने लगी हैं। अब हाल ही में आयुष्मान ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी मीडिया के साथ बातचीत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार वे इस फिल्म में काफी अलग अंदाज़ में नजर आने वाले हैं।
आयुष्मान ने खुद कहा है कि इस फिल्म में दर्शक उन्हें अलग अंदाज़में देखेंगे। इस फ़िल्म में आयुष्मान अंडरकवर ऑफिसर के रोल में नज़र आने वाले हैं जिसे जोशुआ का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि जोशुआ यानि आयुष्मान का किरदार स्ट्रीट स्मार्ट और बुद्धिमान है। वे बुरे लोगों से शारीरिक तौर पर और मानसिक तौर पर अच्छे से निपट लेता है। आयुष्मान के अनुसार वे भी इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित थे।
इस फिल्म से आयुष्मान को भी कुछ नया करने का मौका मिल रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले आयुष्मान ने कहा था कि ये फिल्म एक बड़ा सवाल पूछेगी। ये सवाल है “भारतीय कहलाने के लिए क्या चीज़ सबसे ज्यादा जरूरी है” आयुष्मान का ये बयान भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। वहीं अब फिल्म का भी दर्शकों को इंतज़ार हो रहा है।