हरियाणा में नेशनल हाईवे नंबर 2 पर सफर करना हुआ मुश्किल, बंद कर दिया गया बल्लभगढ़ का यह मुख्य चौराहा

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

Delhi: हाल ही में हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जो वाकई चिंता बढ़ाने वाली है। हाल ही में बल्लभगढ़ के मुख्य चौक को ट्रायल के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण यात्रियों को अब काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले गुड ईयर चौक को बंद किया गया था लेकिन अब बल्लभगढ़ मेन चौक के बंद होने से और भी समस्या पैदा हो गई है।

ऐसे में अब जो यात्री दिल्ली जाना चाहते हैं उन्हें आधे किमी से ही यू टर्न लेना होगा। इस चौक को अचानक ही बंद किया गया है। बुधवार को ही ट्रेफिक पुलिस थाना के द्वारा ही इस चौक को ट्रायल के लिए बंद किया गया है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि आखिर अब ये चौक कब खोला जाएगा। लेकिन जब तक ये चौक नहीं खुलता है तब तक लोगों को कई मुश्किलें आ सकती हैं।

दिल्ली जाने वालों को आ रही है परेशानी

हाल ही में ट्रेफिक पुलिस थाना की ओर से बल्लभगढ़ मुख्य चौक को बंद कर दिया गया है। ट्रायल के लिए ही इस चौक को बंद किया गया है। ऐसे में अब जो लोग बल्लभगढ़ से दिल्ली जाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके लिए अब बल्लभगढ़ से दिल्ली जाने वालों  को आधे किमी से यू टर्न लेना होगा। लेकिन चौक को अचानक बंद किया गया है जिसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

बता दें कि इससे पहले गुड ईयर चौक को भी बंद किया गया था। इस चौक के बंद होने के बाद दिल्ली जाने वालों को बल्लभगढ़ चौक से ही यू टर्न लेना पड़ रहा था। ऐसे में यात्रियों को करीब 2 किमी का रास्ता ज्यादा तय करना पड़ रहा था। ऐसे में बल्लभगढ़ चौक पर भी काफी जाम लग गया था। वहीं कुछ लोग अंदर के रास्तों से जा रहे थे जिसके कारण कॉलोनियों में भी जाम लग गया था।

ट्रायल भी हो चुका है शुरू

बताया जा रहा है कि ये चौक बल्लभगढ़ मेन बाज़ार से होता हुआ नेशनल हाइवे पुल को क्रॉस कर सोहना पुल की तरफ ही जाता था। इसलिए ही अब चौक को बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली जाने के लिए अब लोगों को बस स्टैंड के सामने से यू टर्न लेना होगा। वहीं पलवल से अगर किसी को बल्लभगढ़ मेन बाज़ार में जाना है तो उन्हें सोहना पुल से यू टर्न लेना होगा। अब यहाँ पर ट्रायल को भी शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यदि ये ट्रायल सफल रहा तो एनएचएआई को इस चौक को पूर्ण रूप से बंद करने का प्रस्ताव भी भेज दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े