हाल ही में केजीएफ़ 2 रिलीज़ हुई है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है। वहीं फिल्म में यश और संजय दत्त के किरदार की भी हर तरफ चर्चा हो रही है। संजय ने भी मुश्किलों के साथ इस किरदार को बखूबी निभाया है। अधीरा के किरदार में संजय दत्त ने जान डाल दी है जिसे अब हर कोई पसंद कर रहा है। लेकिन हम ये बात भी जानते हैं कि इस समय साउथ की फिल्में जहां सुपरहिट हो रही हैं वहीं बॉलीवुड की फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पा रही।
साउथ की फिल्मों से बॉलीवुड को भी तगड़ा झटका लग रहा है। ऐसे में अब संजय दत्त ने भी इस बात को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बारे में बताते हुए बहुत कुछ कहा है। वहीं संजय ने ये भी कहा है कि बॉलीवुड यूपी, बिहार और झारखंड के दर्शकों को भूल गई है।
हम जानते हैं कि पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ़ जैसी सुपरहिट साउथ फिल्मों की आंधी ने बॉलीवुड की फिल्मों को आईना दिखा दिया है। साउथ सिनेमा के आगे बॉलीवुड के अच्छे अच्छे निर्देशक पीछे रह गए हैं। ऐसे में अब केजीएफ़ 2 में अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय दत्त ने भी इस पर अपनी राय रखी है। संजय का मानना है कि बॉलीवुड अपने दर्शकों को भूलता जा रहा है जिसके कारण साउथ की फिल्में आगे निकल रही हैं।
संजय के अनुसार बॉलीवुड लरजर दैन लाइफ हिरोइज़्म को भूल गया है जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी ये कायम है। इंटरव्यू के दौरान ही संजय ने कहा कि वे किसी भी फिल्मों ज़ोन को खराब नहीं मानते हैं लेकिन हम यूपी, बिहार, झारखंड के दर्शकों को भुला रहे हैं जो दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा है। हालांकि संजय ने उम्मीद भी जताई है कि अब बॉलीवुड जल्द ही वापसी भी करेगा।
इसी के साथ साथ संजय ने यश जौहर, गुलशन राय, सुभाष घई जैसे निर्देशकों और प्रोड्यूसरों की तारीफ भी की और पहले की फिल्मों को ज्यादा सही बताया। संजय के मुताबिक भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काफी अंतर है। लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि बॉलीवुड की आने वाली कौन सी फिल्म अब साउथ की फिल्मों को करारा जवाब देने वाली है। दर्शक भी बॉलीवुड की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।