अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के तौर पर जाना जाता है। आज भी बॉलीवुड में अमिताभ को खूब सम्मान और प्यार दिया जाता है। ये सब अमिताभ की मेहनत का ही नतीजा है कि दर्शक आज भी उन्हें बेहद प्यार करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दर्शक उनसे इतना प्यार करते हैं कि कई लोगों ने उनका मंदिर भी बनवा दिया है। लेकिन इस मुकाम पर अमिताभ लंबे संघर्ष के बाद ही पहुंचे हैं।
एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ के पास खाने के भी लाले पड़ गए थे लेकिन अमिताभ ने कभी हार नहीं मानी और अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी अमिताभ से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिन्हें जानकर लोग भी हैरान हो जाते हैं। अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा ऐसा भी है जिसमें उन्होंने पूरी एक रात स्टूल पर बैठकर ही गुजारी थी। लेकिन इसके पीछे कीवजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
हम जानते हैं कि अमिताभ आज बॉलीवुड के चमकते सितारों में से एक हैं। हालांकि आज वे बेशक मुंबई में एक आलिशान घर में रहते हैं लेकिन उनका बचपन इलाहाबाद यानि प्रयागराज में ही बीता है। यहाँ अमिताभ अपने परिवार के साथ रहा करते थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि अमिताभ को पूरी रात एक स्टूल पर बैठकर ही बितानी पड़ी थी। इसकी वजह वाकई भावुक करने वाली है।
एक ही स्टूल पर पूरी रात गुजारने का कारण अमिताभ की माँ ही थी। दरअसल एक बार अमिताभ की माँ काफी बीमार हो गई थी। उनके पेट में काफी दर्द था। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन भी उस समय मौजूद नहीं थे ऐसे में अमिताभ के ऊपर ही घर की ज़िम्मेदारी थी। तब अमिताभ ने पूरी रात अपनी माँ का एक स्टूल पर बैठकर ही ध्यान रखा।
डॉक्टरों को बुलाने के लिए भी अमिताभ ने चिट्ठियाँ नौकरों के हाथों भेजी थी। वहीं उन्होंने चेयर का इस्तेमाल नहीं किया क्यूंकि उनके पिता कहते थे कि टेक वाली चेयर पर जल्दी नींद आती है इसलिए अमिताभ ने बैठने के लिए स्टूल को ही चुना। अपनी माँ की सेवा में वे पूरी रात स्टूल पर बैठे रहे। आज भी ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है। हाल ही में अमिताभ की फिल्म झुंड भी रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की। वहीं अब जल्द ही अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के नये सीज़न में नज़र आने वाले हैं।