पुष्पा का नाम तो आपने सुना ही होगा, जी हाँ हम उसी पुष्पा की बता कर रहे हैं जो “झुकेगा नहीं” पुष्पा फिल्म में पुष्पा का किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वहीं उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। आज भी इस फिल्म के डायलॉग और सॉन्ग दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं। अल्लू अर्जुन भी दर्शकों की पहली पसंद बन गए हैं।
वहीं अब एक बार फिर से अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा फैसला किया है जिससे वे दर्शकों के और भी चहिते बन गए हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू को हाल ही में तंबाकू का विज्ञापन ऑफर हुआ था जिसे अब उन्होंने ठुकरा दिया है। ऐसे में अल्लू अर्जुन की इस फैसले के लिए खूब तारीफ की जा रही है।
अल्लू अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं और हर कोई उन्हें पसंद करता है। हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा द राइस आई थी जिससे दर्शको ने खूब पसंद किया वहीं अब जल्द ही उनकी फिल्म पुष्पा द रूल आने वाली है जिसकी शूटिंग भी जून से शुरू हो सकती है। दर्शक भी फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में अल्लू अर्जुन वापस से चर्चाओं में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने तंबाकू विज्ञापन को ठुकरा दिया है। अल्लू के करीबी ने ही इस बात का खुलासा किया है कि अल्लू अर्जुन को एक बड़ी तंबाकू कंपनी से विज्ञापन का ऑफर मिला था जिसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस भी मिलने वाली थी लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया क्यूंकि वे अपने फैन्स की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन खुद भी ऐसे प्रॉडक्ट का सेवन नहीं करते हैं।
बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन नहीं चाहते कि उनके फैन्स उन्हें देखकर ऐसे प्रॉडक्ट का सेवन करने के लिए प्रेरित हो। वहीं अभिनेता हमेशा से ही ऐसे प्रॉडक्ट का सेवन करने के खिलाफ रहे हैं। कई बार वे लोगों से नशे की लत छोड़ने की भी अपील कर चुके हैं। वहीं साउथ इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अभिनेत्री साई पल्लवी को फेयरनेस कंपनी ने विज्ञापन का ऑफर दिया था जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ मिल रहे थे लेकिन साई पल्लवी ने कहा कि “वे भारतीय हैं और उनका रंग सही है” ये कहकर उन्होंने विज्ञापन करने से मना कर दिया।