अक्षय कुमार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते ही हैं। अब हाल ही में अक्षय विज्ञापन के कारण चर्चा में आए हैं। दरअसल अक्षय ने एक गुटखा कंपनी के लिए एड किया है जिसके बाद से ही दर्शक उनसे काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्षय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल कई मौको पर अक्षय ने इन सब प्रॉडक्ट पर आपत्ति जताई है ऐसे में उनका गुटखा का एड करना उनके फैन्स को भी पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए फैन्स भी उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। लेकिन अब अक्षय को भी उनकी गलती का एहसास हो गया है जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा कर सभी से माफी भी मांगी है। ऐसे में फैन्स भी उनके इस कदम की अब तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हम जानते हैं कि अक्षय कुमार को उनकी फिटनेस के ले भी जाना जाता है। आज भी कई यूजर्स उन्हें उनकी फिटनेस के लिए ही फॉलो करते हैं। वहीं अक्षय भी हमेशा से ही गुटखा, पान, शराब जैसी बुरी चीजों के खिलाफ ही नज़र आए हैं। हमेशा से ही वे कहते रहे हैं कि वे खुद भी इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं और न ही इसका प्रचार करेंगे। लेकिन हाल ही में अक्षय ने कुछ ऐसा किया जिससे वे यूजर्स को झूठे लगने लग गए।
दरअसल हाल ही में अक्षय ने खुद गुटखे का एड किया है जिसके बाद से ही उनके फैन्स उनसे काफी नाराज़ हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन अब अक्षय ने भी पोस्ट साझा कर अपने फैन्स से माफी मांगी और अपने फैसले सोच समझकर लेने की बात भी कही है।
अक्षय ने माफी मांगते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जो उन्हें प्रतिक्रिया मिल रही है उससे वे बहुत प्रभावित हैं। वहीं अब उन्होंने इस कैम्पेन से पीछे हटने और इस एड की फीस को अच्छे कामों में दान करने की बात भी कही है। अक्षय ने वादा भी किया है किवे अपने फैसले अब और सोच समझकर लेंगे” ऐसे में अब उनके फैन्स भी उनसे वापस काफी खुश हैं और उनके इस कदम की जमकर तारीफ करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।