10 साल के बंधन को तोड़कर एक बार फिर से रचाएंगे शादी , साउथ के यह सुपरस्टार

Must Read

साउथ के ऐसे कई  सुपरस्टार हैं जो इस समय बेहद सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं । हालांकि इनमे से कुछ अभिनेता ऐसे भी हैं जो कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेहद चर्चाओ मे है । इस बीच साउथ के जाने माने सुपरस्टार “नागा चैतन्य” को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है । हाल ही मे यह पता चला है कि नागा चैतन्य ने  एक बार फिर से शादी के लड्डू खाने वाले हैं।  तो आइए जाने हैं इस खबर से जुड़ी हुई कुछ खास बाते ।

पहली पत्नी से हो चुका है तलाक

जानकारी के लिए आपको बता दे कि नागा चैतन्य कि पहली  पत्नी  का नाम समन्था है जो कि एक मशहूर अदाकारा है । हालांकि समन्था भी साउथ की कई सुपरहिट  फिल्मों मे नज़र आ चुकी हैं।  हाल ही मे समन्था ने  “पुष्पा” फिल्म के एक गाने पर अपना जलवा बिखेरा था जो कि दर्शको को बेहद पसंद आया था । सामन्था की अगर पर्सनल लाइफ को लेकर बात करे तो उन्होने साल 2017 मे नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी

दोनों ही पिछले 6 सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । ऐसे मे दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और शादी कर ली ।  उस समय दोनों की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी । बताया जाता है कि दोनों कि शादी मे लगभग 10 करोड़ का खर्चा आया था। हालांकि कुछ समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद  नागा चैतन्य ओर सामन्था के बीच तलाक हो गया और दोनों ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं । यहा तक कि समन्था ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद उनकी दी हुई चीजे  भी उन्हे वापस लौटा दी है।  उनका कहना है कि वह नागा से जुड़ी हुई कोई भी चीज़ अपने पास नही रखना चाहती हैं

जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं नागा चैतन्य

रिपोर्ट्स  की माने तो यह सुपरस्टार अपनी पहली  पत्नी से रिश्ता तोड़कर एक बार फिर से घोड़ी चढ़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि इस खबर को सुनकर दर्शक भी चौक उठे हैं बता दें कि दोनों का रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री मे भी काफी मशहूर था ।बता दें कि दोनों के तलाक के बाद एक स्टेटमेंट भी जारी किया  गया

जिसमे लिखा हुआ है कि “हमारे सभी शुभचिंतको के लिए ! बहुत विचार विमर्श और विचार के बाद ” चाई “और मैंने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति और पत्नी के रूप मे अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली  हैं कि एक दशक से अधिक की  मित्रता हमारे संबंधो को मूल रही है और हमे  विश्वास है कि , हमारे बीच हमेशा  एक विशेष बंधन रहेगा । हमे अपने प्रसंशकों ,शुभचिंतको और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि , इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करें और हमे आगे बढ्ने के लिए आवश्यक प्राइवसी प्रदान करें । आपके समर्थन के लिए धन्यवाद  । “

- Advertisement -spot_img

Latest News

इस फ्लैट की कीमत है इतनी कि आसानी से खरीदा जा सकता है शानदार बंगला

बॉलीवुड के दबंग और दर्शकों के भाईजान यानी सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े