हाल ही में रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं। माना जाता है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद अब दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया। 14 अप्रैल को ही दोनों ने शादी की है। शादी से पहले दोनों की शादी की खबरों ने भी सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया था। अब दोनों के फैन्स भी उन्हें साथ देखकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
वहीं अब आलिया भट्ट भी कपूर खानदान का हिस्सा बन चुके हैं। कपूर परिवार ने अपनी नई बहुरानी का स्वागत भी धूम धाम से किया है। वहीं पूरे परिवार की कुछ खास तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। हर कोई इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहा है।
View this post on Instagram
दोनों ने अपने नए घर वास्तु में ही शादी की है। इस घर में वे पहले से ही काफी समय एक साथ बिता चुके हैं। शादी बहुत ही खास मेहमानों के बीच ही हुई है। वहीं शादी के बाद कुछ खास दोस्तों के लिए ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया गया था। लेकिन अब कपल इस बारे में बता चुका है कि शादी का रिसेप्शन नहीं दिया जाएगा। वहीं अब कपल की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आलिया का कपूर परिवार में बेहद ही धूमधाम से स्वागत किया है। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें रणबीर और आलिया पूरे परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर के साथ साथ अनीषा मल्होत्रा, निखिल नन्दा, नव्या नवेली नन्दा, श्वेता बच्चन, रीमा जैन, आदर जैन, अरमान जैन के अलावा आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी नज़र आ रहे हैं।
वहीं हाल ही में आलिया ने भी शादी की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि आज अपने परिवार और दोस्तों के बीच घर पर हमारी पसंदीदा जगह पर 5 साला बिताए हैं और अब हमने शादी कर ली है, हमारे पास यहाँ पहले से ही बहुत यादें हैं, हमारी जिंदगी के अहम समय में हमारे साथ होने और हमे प्यार देने के लिए शुक्रिया”