केजीएफ़ चैप्टर 2 वाकई बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं अब दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं। इस फिल्म को देखकर लोगों में अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है।
वहीं अब तीसरे दिन भी फिल्म के हिन्दी वर्जन ने करीब 42 करोड़ की कमाई की है। अब तक हिन्दी वर्जन में ये फिल्म 143.64 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इस फिल्म ने सलमान, प्रभास और रणबीर की कई फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। कई नए रिकॉर्ड इस फिल्म ने तैयार कर दिए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल थियेटरों में रॉकी भाई का जादू चल रहा है।
हाल ही में फिल्म के तीसरे दिन की कमाई भी सामने आई है। फिल्म ने हिन्दी वर्जन में तीसरे दिन 42.90 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब हिन्दी वर्जन में ये फिल्म 143.64 करोड़ कमा चुकी है। रविवार को भी फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई की है। लेकिन तीन दिन के अंदर ही केजीएफ़ 2 ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे कर दिया है।
जिसमें सलमान, रणबीर और प्रभास जैसे सुपरस्टार की फिल्में भी शामिल हैं। तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में रणबीर की संजू, प्रभास की बाहुबली द कंक्लुजन और सलमान की टाइगर ज़िंदा है शामिल थी लेकिन अब केजीएफ़ 2 ने इस मामले में बढ़त हासिल की है और इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि बाहुबली ने पहले तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सलमान की टाइगर ज़िंदा है ने 114.93 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा सुल्तान ने 105.53 करोड़ और संजू ने 120.06 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन अब केजीएफ़ 2 ने इन सभी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि प्रभास की बाहुबली का वीकेंड कलेक्शन 247 करोड़ था। लेकिन केजीएफ़ 2 इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 552 करोड़ की कमाई भी कर ली है। लोगों के सिर से इस फिल्म का खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।