केजीएफ़ चैप्टर 2 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद दर्शक भारी संख्या में फिल्म को देखने के लिए पहुँच रहे हैं। हर दिन फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि अब केजीएफ़ 2 के आने के बाद आरआरआर को भी तगड़ा झटका लगा है। आरआरआर की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है।
यश ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से कोहराम मचा दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने कई मामलों में नए रिकॉर्ड तैयार कर दिए हैं। वहीं हिन्दी वर्जन में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का अलग ही क़्रेज़ देखने को मिल रहा है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शक इस फिल्म को खड़े रहकर देखने के लिए भी तैयार हैं।
बता दें कि केजीएफ़ 2 ने पहले दिन ही 134.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्मकों भी चार भाषाओं में बनाया गया है। वहीं हिन्दी वर्जन में फिल्म ने 53.95 करोड़ की कमाई की है। वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का अलग ही भौकाल देखने को मिल रहा है। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी केजीएफ़ 2 ने रिकॉर्ड बना दिए हैं।
बता दें कि बुधवार को रात 9 बजे तक भी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 65.10 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा भी एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं खास बात ये भी है कि इस फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई से ही अपने पहले पार्ट को पीछे छोड़ दिया है। पहले पार्ट को करीब 44 करोड़ की कमाई हुई थी लेकिन इस फ़िल्म ने तो इससे काफी ज्यादा कमाई कर ली है।
वहीं अब इस फिल्म के आने के बाद आरआरआर को भी तगड़ा झटका लग चुका है। बताया जा रहा है कि आरआरआर की कमाई में 20% की गिरावट देखी गई है। आरआरआर ने हिन्दी वर्जन में 243.79 करोड़ की कमाई की है। वहीं केजीएफ़ 2 के सफल होने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है।