इस समय फिल्मी दुनिया में आया KGF 2 का तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई धूम मचा दी है। हर कोई इस फिल्म को पसंद भी कर रहा है। महज 2 दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। वहीं अब फिल्म जल्द ही नए रिकॉर्ड बनाने वाली भी है। इस बार साउथ इंडस्ट्री एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही हैं।
वहीं खास बात तो ये है कि इस फिल्म ने तो बॉलीवुड के भी तोते उड़ा दिए हैं। जितनी कमाई बॉलीवुड की फिल्में ओवरऑल कर रही हैं वहीं साउथ की फिल्में एक दिन में ही इतनी कमाई कर नए रिकॉर्ड बना रही हैं। वहीं यश को भी इस फिल्म से खूब ख्याति मिल रही है। हिन्दी दर्शक भी यश के फैन हो गए हैं।
बता दें कि ओपनिंग रिकॉर्ड को छोड़कर अब तक इतनी कमाई का रिकॉर्ड किसी भी बॉलीवुड अभिनेता के नाम दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन साउथ के कई अभिनेता इस लिस्ट में शामिल हैं। केजीएफ़ 2 ने तो पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं खास बात तो ये है कि हिन्दी वर्जन में भी फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन इस फिल्म ने हिन्दी वर्जन में 53.95 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन 46.79 करोड़ की कमाई हुई।
दो दिनों में ही फिल्म ने हिन्दी वर्जन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अभी शनिवार और रविवार का आंकड़ा आना भी बाकी है। माना जा रहा है कि चार दिनों के अंदर ही ये फिल्म हिन्दी वर्जन 200 करोड़ तक पहुंचा जाएगा। हालांकि फिल्म की सफलता ने तो बॉलीवुड को भी दिन में तारे दिखा दिए हैं। कई अभिनेता शायद अब जल भी रहे होंगे।
इस फिल्म ने अपने पहले पार्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं हिन्दी वर्जन में फिल्म ने 53.95 करोड़ की कमाई कर हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनने का खिताब भी हासिल किया है जो पहले वॉर और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के नाम था। वहीं सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली भी ये फिल्म इकलौती है। बताया जा रहा है कि हिन्दी वर्जन वीकेंड कलेक्शन में भी 185 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड रोड सकता है। इसके अलावा भी फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।