भारती सिंह हिन्दी टेलीविज़न की जानी मानी कलाकार हैं और दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। हाल ही में भारती ने अपने बेटे को भी जन्म दिया है। 3 अप्रैल को ही भारती के घर नन्हें मेहमान का जन्म हुआ था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भी भारती और हर्ष को बधाइयाँ देने का सिलसिला जारी है। वहीं भारती और हर्ष ने भी इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था।
वहीं अब उनके फैन्स भारती और हर्ष के बेटे को देखने के लिए भी काफी उत्सुक हैं और सोशल मीडिया पर हर्ष और भारती से बेटे की एक झलक दिखाने की भी गुजारिश कर रहे हैं। अब हाल ही में भारती के बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें भारती अपने बेटे के साथ नज़र आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये भारती का ही बेटा है। लेकिन इन तस्वीरों की हकीकत कुछ और ही है।
View this post on Instagram
बता दें कि भारती ने 3 अप्रैल को ही बेटे को जन्म दिया था। अब भारती को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। ऐसे में हर कोई उनके बेटे की एक झलक देखना चाहता है। वहीं अब भारती के बेटे की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। भारती और उनके बेटे की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों की हकीकत वाकई हैरान करने वाली है।
View this post on Instagram
बता दें कि भारती और उनके बेटे की फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में भारती एक बच्चे के साथ नज़र आ रही हैं लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर एडिट की गई हैं। लेकिन ध्यान से देखा जाए तो तस्वीरों में एडिटिंग भारती के गले के पास से हिली हुई है जिससे ये बात साफ हो जाती है कि ये तस्वीरें फेक हैं।
वहीं एक तस्वीर में भारती बेटे के साथ अस्पताल में नज़र आ रही हैं और उनकी गोद में उनका बेटा भी है। लेकिन ये तस्वीरें भी पूरी तरह से फेक हैं। बता दें कि अब तक भारती और हर्ष ने अपने बेटे की कोई भी तस्वीर साझा नहीं की है। वहीं खास बात ये है कि भारती के काम को लेकर प्रोफेशनल होने की भी खूब चर्चा हो रही है। भारती ने डिलीवरी से एक दिन पहले भी शूट किया था। अब जल्द ही वे सेट पर वापसी करेंगी।