बॉलीवुड की बात की जाए तो आज भी ऐसे कई परिवार हैं जो आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। दर्शक भी इनके बारे में जानना काफी पसंद करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। बता दें कि बच्चन परिवार भी काफी सुर्खियों में रहता है और इस परिवार की किसी न किसी कारण से चर्चा होती ही रहती है।
हम जानते हैं कि एश्वर्या और जया बच्चन एक खास बॉन्ड साझा करते हैं। दोनों एक डुडरे आ काफी सम्मान भी करते हैं। वहीं एश्वर्या की बेटी और जया के बीच भी काफी स्ट्रॉंग रिश्ता है। लेकिन हाल ही में जया ने अपनी पोती आराध्या के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान भी हो गया है। जया ने ही आराध्या बच्चन के बारे में बताया है।
हम जानते हैं कि एश्वर्या और जया बच्चन काफी खास रिश्ता साझा करते हैं। दोनों को कई मौके पर साथ देखा जाता है और दोनों ही बॉलीवुड में सास बहू के रिश्ते कि मिसाल करते हैं। अब हाल ही में दोनों से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में जया ने अपनी बहू एश्वर्या और पोती अराध्या के बारे में काफी कुछ बताया है।
जया अपनी बहू एश्वर्या और पोती की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। कई मौके पर जया एश्वर्या की भी जमकर तारीफ कर चुकी है। इसे पता चलता है कि दोनों ही एक दूसरे का बेहद सम्मान करती हैं। जया की अपनी पोती से भी अच्छी बनती है। वहीं अराध्या को लेकर अब जया बच्चन बड़ी बात कही है।
जया ने कहा है कि एश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं उतनी जमीन से जुड़ी भी हुई हैं। वहीं जया ने उन्हें जिम्मेदार माँ का भी दर्जा दिया है। जया के मुताबिक आरध्या के ज़्यादातर काम एश्वर्या खुद ही करना पसंद करती हैं। वहीं जया के मुताबिक एश्वर्या उनकी पोती को किसी दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ती है। जया कभी कभी उन्हें चिढ़ाती भी है कि अराध्या को नर्स के रूप में मिस वर्ल्ड मिली है। अब ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आए दिन इस परिवार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं।