हम जानते हैं कि इस समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री अच्छी ख़ासी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कई फिल्में सुपरहिट हुई हैं जिसमें से ज़्यादातर फिल्में साउथ इंडस्ट्री में ही बनाई गई हैं। वहीं अब फिल्म आरआरआर भी खूब सुर्खियों में हैं और साथ ही 1000 करोड़ के कारोबार के करीब भी पहुँचने वाली है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म को एसएस राजामौली के द्वारा ही निर्देशित किया गया है।
ऐसे में राजमौली भी चर्चा का विषय बन गए हैं। अब हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि राजमौली की फिल्म में अब अगले हीरो महेश बाबू नज़र आने वाले हैं। ऐसे में महेश बाबू भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि खबरें आई थी कि महेश बाबू जल्द ही बॉलीवुड में नज़र आएंगे लेकिन महेश बाबू ने इसे लेकर बड़ी बात भी कही है।
बता दें कि महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के काफी सुपरहिट अभिनेता हैं और कई फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं। अब हाल ही में महेश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि महेश जल्द ही राजामौली की फिल्म लार्जर दैन लाइफ में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में राजामौली ने भी कहा है कि वे जल्द ही अपने दर्शकों के लिए कुछ बेहतर और बड़ा लेकर आने वाले हैं।
हालांकि कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि महेश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खंडन कर दिया है। दरअसल हाल ही में महेश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि “मुझे हिंदी फिल्में करने की जरूरत नहीं हैं और मैं सिर्फ तेलुगू फिल्म ही करूंगा और दुनिया भर में लोग मुझे देख सकते हैं”
बता दें कि फिल्मी दुनिया में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा भी काफी बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग 2022 के अंत में शुरू कर सकते हैं। राजामौली ने बताया कि आरआरआर भी पहले ही बन जाती लेकिन उनके पिता ने उन्हें शांत बैठने के लिए कहा था। इसके कुछ समय बाद ही इस फिल्म पर काम शुरू किया गया। अब ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।