बालीवुड की बेबो को हो गया था शाहिद कपूर से प्य़ार, जानिए फिर क्य़ो नही की शादी

Must Read

बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री “करीना कपूर” जो कि बेबो के नाम से जानी जाती हैं इन्होने अपनी सुपरहीट फिल्मों से लोगों को अपना दिवाना बना दिया है। वैसे तो यह अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। हालांकि बेबो ने अपनी फिल्मों से काफी नाम और इज्जत कमाई है । देखा जाए तो यह अभिनेत्री बालीवुड की फेमस अदाकारा हैं । आज हम आपको इनकी जिदंगी से जोड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहें है। तो आईए जानते हैं थोडा विस्तार से।

बेबो करती थी शाहिद से बेहद प्यार

रिपोर्टस के मुताबिक बॉलीवुड की बेबो एक समय में शाहिद से बेहद प्यार करती थी और शाहिद भी करीना से प्यार करते थे। हालांकि यह बात पूरे बॉलीवुड को पता थी। बता दें कि करीना शाहिद के प्यार में कुछ इस कदर दीवानी हुई कि उनसे शादी भी करना चाहती थी। लेकिन जब यह बात शाहिद को पता चली तो उसने करीना से दूरी बना ली। ऐसे में करीना भी शाहिद से अलग हो गई और दोनो ही एक दूसरे से अलग हो गए।

आज हैं दो बच्चों की माँ बन चुकी हैं बेबो

ऐसा बताया जा रहा है कि शाहिद के चले जाने के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली । हालांकि सैफ करीना से उम्र में काफी बड़े थे और उनके दो बच्चे भी थे । बताया जाता है कि दोनो ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे ।ऐसे में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली और आज भी करीना और सैफ दोनों ही एक दूसरे के साथ हैं बता दें कि आज करीना दो बच्चो की माँ बन चुकी हैं

जानिए क्यों करी सैफ से शादी

करीना कहती हैं कि वह काफी परेशान हो गई थी और उनकी फिटनेस भी बिगड़ चुकी थी और अब वो पहले जैसी नहीं रही थी। जिसकी वजह से करीना कपूर को फिट होने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े