क्रिकेटर बनते-बनते एक्टर बन गए शोले के “सांभा” मैक मोहन, इंडस्ट्री में अब बच्चे भी बना रहे पहचान

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

फिल्म शोले को आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं और हर कोई इस फिल्म को पूरे चाव के साथ देखता है। फिल्म में सांभा के रोल को भी खूब पसंद किया गया था। सांभा के किरदरा को मैक मोहन ने ही निभाया था। मोहन ने अपनी एक्टिंग से इस किरदार में वाकई जाना डाल दी थी इसलिए दर्शक आज भी इस किरदार को खूब पसंद करते हैं।

बता दें कि बेशक आज मैक मोहन हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके कई किरदार दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं। वहीं खास बात तो ये है कि मोहन हमेशा से क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन फिर किस्मत ने ही उन्हें एक्टर बना दिया। आज मोहन के इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आइए जानते हैं मैक मोहन से जुड़ी खास बातें।

मैक मोहन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता थे। बता दें कि वे अभिनेत्री रवीना टंडन के मामा लगते थे। उनका असली नाम मोहन माखीजानी है। उनका जन्म 1938 में पाकिस्तान में ही हुआ था। मोहन के पिता भी ब्रिटिश आर्मी में कर्नल के तौर पर सेवाएँ दे चुके हैं। मोहन ने कभी नहीं सोचा था कि वे वे एक्टर बनेंगे लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर से ही एक्टर बना दिया। इस बारे में खुद मोहन ने ही बताया था। मोहन शुरुआत से ही क्रिकेट के काफी शौकीन थे।

हमेशा से ही मोहन को क्रिकेट खेलना काफी पसंद था। लेकिन उन्हें पता चला कि मुंबई में क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में मोहन ने मुंबई आने का फैसला किया था। मुंबई आकर ही मोहन एक्टिंग की तरह आकर्षित हुए और फिल्मी दुनिया में एंट्री की। मोहन ने 175 फिल्मों में काम किया है। हालांकि 2010 में मोहन हम सभी को छोड़कर चले गए।

वहीं मोहन के बच्चों की बात करें तो उनके तीन बच्चे हैं। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी बेटियों का नाम मंजरी मक्किनी और विनती मक्किनी है जो प्रोड्यूसर, निर्देशक के तौर पर काम कर रही हैं। वहीं उनके बेटे का नाम विक्रांत है जो एक्टर के तौर पर पहचान बना रहा है। विक्रांत अपनी बहन की शॉर्ट फिल्म में भी नज़र आ चुके हैं। हालांकि अभी ये बच्चे अपने पिता की तरह कोई खास पहचान नहीं बना पाए हैं लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

IPL से पहले अशनीर ग्रोवर ने लॉन्च किया क्रिकेट ऐप, खत्म होगा MPL और ड्रीम 11 का दबदबा

जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस बार आईपीएल 31 मार्च...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े