शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं। दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। वहीं शाहिद का हर कोई दीवाना है और उनकी लुक्स को देखकर भी लाखों लड़कियां मदहोश हो जाती हैं। आज भी लड़कियां उनकी लुक्स पर खूब जाना छिड़कती हैं। सोशल मीडिया पर भी शाहिद काफी एक्टिव रहते हैं और अपने परिवार के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करते ही रहते हैं।
अब हाल ही में एक बार फिर शाहिद चर्चा का विषय बन गए हैं। उनका एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि हाल ही में शाहिद ने अपनी आपबीती बताई है। उनके मुताबिक उनके बीवी बच्चे उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं। ऐसे में उनका ये बयान लोगों को काफी हैरान कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर भी इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाया है। आज भी उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। वहीं शाहिद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हम जानते हैं कि शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की है। दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर दोनों का खास बॉन्ड भी अक्सर देखने को मिल जाता है। लेकिन अब शाहिद एक बयान के कारण वे चर्चा का विषय बन गए हैं।
हाल ही में शाहिद ने बताया है कि उनके बीवी बच्चे उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं लेकिन वे कैसे न कैसे घर में वापसी भी आ जाते हैं। उनके ये बयान सुनकर अब कई यूजर्स हंस भी रहे हैं। शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी मीरा और बच्चों के सामने उनकी कोई इज्जत नहीं है, फिर भी मैं घर पर ही टिका हुआ हूँ, मैं जब भी घर से निकाला जाता हूँ तो फिर से वापस आ जाता हूँ”
हालांकि शाहिद और मीरा एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म जर्सी में नज़र आने वाले हैं। शाहिद के पास इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में दर्शक भी उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। अब शाहिद का ये बयान भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।