हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा खूब सुर्खियों में है। फिल्म का कुछ दर्शक बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर आमिर भी चर्चाओं में आ गए हैं और उनसे जुड़ी कई बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि हाल ही में आमिर से जुड़ी एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की आखिरी फिल्म होने वाली है क्यूंकि आमिर इसके बाद बॉलीवुड से सन्यास लेने वाले हैं। हालांकि आमिर के फैन्स के लिए एक बुरी खराब जैसा ही है लेकिन इस बारे में खुद आमिर ने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। ऐसे में हर कोई आमिर के इस फैसले से हैरान भी हो गया है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
हम जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल अगस्त में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना भी नज़र आने वाली हैं। ऐसे में आमिर खान भी फिल्म का खूब प्रोमोशन कर रहे हैं। लेकिन अपने एक इंटरव्यू क कारण आमिर खान भी लाईमलाइट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब इस फिल्म के बाद ही आमिर खान सन्यास लेने वाले हैं। इस खबर ने वाकई हर किसी को हैरान कर दिया है।
दरअसल कुछ समय पहले आमिर ने ही मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव को बताया था तब किरण ने उनसे कहा था कि फिल्में ही उनकी पहचान हैं ऐसे में वे इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय क्यों ले रहे हैं। आमिर के मुतब इक उनकी फिल्में वैसे भी 2-3 साल में एक आती है और उनकी फिल्म आए तीन साल हो भी चुके हैं ऐसे में इंडस्ट्री छोड़ना उनके लिए बड़ी बता नहीं है।
वहीं आमिर ने ये भी साफ कर दिया है कि जब भी वे अभिनय को छोड़ेंगे तो वे निर्देशन की तरफ बढ़ेंगे। आमिर का मकसद पैसा कमाना नहीं अच्छी फिल्में बनाना है। वहीं आमिर ने कहा कि पिछले 2 साल में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिससे उन्हें लगता है कि अब उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। हालांकि आमिर के मुताबिक ये बात उन्होंने पहले इसलिए नहीं बताई ताकि लोग उन पर फिल्म के प्रोमोशन के लिए सिमपथी बटोरने का इल्जाम न लगाए। ऐसे माना जा रहा है कि आमिर जल्द सन्यास ले सकते हैं।