सैफ अली खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। अपनी गुड लुक्स औए एक्टिंग से सैफ ने अपनी अलग पहचान बनाई है। दर्शक भी उनके अंदाज़ को खूब पसंद करते हैं। वहीं सैफ की पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव रहे हैं। सैफ ने पहली शादी अमृता से की थी लेकिन लंबे समय साथ रहने के बाद ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद सैफ ने करीना से शादी की थी।
हालांकि आज भी सोशल मीडिया पर अमृता और सैफ से जुड़े कई किस्से वायरल होते ही रहते हैं। जिसमें से एक किस्सा ऐसा भी है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। बताया जाता है कि जब सैफ ने पहली बार अमृता को किस किया तो वे उनके घर से 2 दिन तक बाहर नहीं निकले थे दोनों ने शादी से पहले दो रातें साथ में बिताई थी।
बताया जाता है कि सैफ को पहली नज़र में ही अमृता से प्यार हो गया था। हालांकि दोनों में उम्र का काफी फासला था लेकिन सैफ अमृता के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए थे कि उन्हें इन सब चीजों की कोई परवाह नहीं थी। वहीं जानकारी के मुताबिक दोनों राहुल रवैल के कारण ही मिल पाए थे। एक फोटो शूट के दौरान ही दोनों एक दूसरे से मिले थे। वहीं सैफ अब अमृता से बात आगे बढ़ाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अमृता को डिनर पर चलने के लिए फोन किया।
ऐसे में अमृता ने उन्हें साफ कह दिया था कि वे रात में डिनर पर बाहर नहीं जाती लेकिन सैफ उनके घर डिनर पर आ सकते हैं। ऐसे में सैफ भी तुरंत अमृता के घर पहुँच गए। ऐसे में अमृता ने पहले ही साफ कर दिया था कि यदि सैफ ये सोचकर आए हैं कि उन दोनों के बीच कुछ हो सकता है तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला। इसके बाद दोनों ने पूरी रात एक दूसरे से बातचीत की।
इसी दौरान दोनों एक दूसरे को किस करने लगे। इसके बाद तो अमृता भी सैफ के प्यार में दीवानी हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ दो दिन तक अमृता के घर ही रहे थे और मेकर्स भी उन्हें शूटिंग के लिए कॉल कर करके परेशान हो गए थे। 1999 में दोनों ने शादी की लेकिन 2004 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना से शादी की थी।