केजीएफ़ सुपरस्टार यश का पूरा देश दीवाना है। उनकी हैंडसम लुक पर भी लड़कियां जान छिड़कती हैं। वहीं उनकी फिल्म केजीएफ़ चैप्टर वन को खूब प्यार मिला था। अब यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 का भी ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। ऐसे में इस बात का अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने वाली है।
सोशल मीडिया पर हैंडसम यश की कई तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं जिन्हें दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। वहीं अब हाल ही में एक खास मौके पर यश और उनके पूरे परिवार की खास तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सुपरस्टार यश ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें यश और उनके बेटे यथर्व का पारंपरिक स्वैग देखते ही बन रहा है।
View this post on Instagram
हाला ही में यश और उनके पूरे परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। यश ने खुद उगादी के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीर में यश के साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित, बेटा यथर्व और बेटी आर्या नज़र आ रही है। सभी उगादी का खाना पारंपरिक तरीके से खाते हुए नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि हिन्दू नववर्ष को देश में अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से बुलाया जाता है। जहां महाराष्ट्र में इस नववर्ष को गुड़ी पड़वा कहते हैं तो वहीं कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में इस नववर्ष को उगादी के नाम से जाना जाता है। ऐसे में ही यश ने नववर्ष के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यश पूरे परिवार के साथ पारंपरिक लिबास में केले के पत्ते पर उगादी का खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं।
वहीं तस्वीरों में यश के बेटे यथर्व के स्वैग ने दिल जीत लिया है। यथर्व ने पिता यश की तरह ही लिबास पहना हुआ है और पिता की तरह ही पोज़ भी दे रहे हैं। उनके स्वैग अब दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को देख यूजर्स कह रहे हैं कि “जैसा बाप वैसा बेटा” वहीं यूजर्स को परिवार का पारंपरिक तरीके से उगादी मनाना भी काफी पसंद आ रहा है।